scriptRahul Dravid Farewell Speech: राहुल द्रविड़ के आंख से छलका आंसू, याद किया वो पल, जिसे मरते दम तक नहीं भूलेगा कोई खिलाड़ी | rahul dravid farewell after team india world cup 2024 victory indian cricket team | Patrika News
क्रिकेट

Rahul Dravid Farewell Speech: राहुल द्रविड़ के आंख से छलका आंसू, याद किया वो पल, जिसे मरते दम तक नहीं भूलेगा कोई खिलाड़ी

Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने वाली भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल भी खत्म हो गया।

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 08:12 pm

Vivek Kumar Singh

Rahul Dravid
Rahul Dravid: भारत द्वारा बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद, आईसीसी ट्रॉफी के लिए अपने 11 साल के इंतजार को खत्म करते हुए पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में एक प्रेरणादायक स्पीच दी। राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों और उनकी लड़ाई की भावना की प्रशंसा की, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल के दौरान दिखी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने करियर के आंकड़े भूल सकते हैं, लेकिन इस तरह के क्षण हमेशा उन्हें याद रहेंगे।

फेयरवेल स्पीच के दौरान द्रविड़ हुए भावुक

द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मेरे पास वास्तव में शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे इस यादगार जीत का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आप सभी को यह पल याद रहेंगे। यह रन और विकेट के बारे में नहीं है; आप अपने करियर को कभी याद नहीं रखेंगे, लेकिन आप इस तरह के पलों को याद रखेंगे।” द्रविड़ पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो आईसीसी फाइनल हारने के लिए आलोचनाओं के घेरे में थे, उन्होंने अपने कार्यकाल का अंत जीत के साथ किया।
द्रविड़ ने कहा, “मैं आप लोगों पर इससे अधिक गर्व नहीं कर सकता, जिस तरह से आपने वापसी की, जिस तरह से आपने संघर्ष किया, जिस तरह से हमने एक टीम के रूप में काम किया और धैर्य बनाए रखा। वह सराहनीय है।” टीम इंडिया में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर द्रविड़ ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “यह आपका पल है दोस्तों। याद रखें, यह किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है, यह एक टीम के बारे में है। हमने इसे एक टीम के रूप में जीता है। हमने पिछले महीने में जो कुछ भी किया, वह सब एक टीम के रूप में किया। यह हम सभी के बारे में है, किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं।”

Hindi News/ Sports / Cricket News / Rahul Dravid Farewell Speech: राहुल द्रविड़ के आंख से छलका आंसू, याद किया वो पल, जिसे मरते दम तक नहीं भूलेगा कोई खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो