bell-icon-header
क्रिकेट

पाकिस्‍तान के वनडे में नंबर बनने पर पगलाए पीएम शाहबाज शरीफ, भारत और कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

ICC ODI Ranking : आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर-1 बन गया है। न्यूजीलैंड को लगातार चार वनडे मुकाबले हराने के बाद पाकिस्तान ने यह बड़ी उपलब्धि उपलब्धि हासिल की। पाकिस्‍तान के पीएम शाहबाज शरीफ इस उपलब्धि पर फूले नहीं समां रहे हैं। उन्‍होंने ट्वीट के माध्‍यम से जो बयान दिया है, उसे भारत और कोहली पर कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है।

May 06, 2023 / 11:31 am

lokesh verma

पाकिस्‍तान के वनडे में नंबर बनने पर पगलाए पीएम शाहबाज शरीफ।

ICC ODI Ranking : आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर-1 बन गया है। न्यूजीलैंड को लगातार चार वनडे मुकाबले हराने के बाद पाकिस्तान ने यह बड़ी उपलब्धि उपलब्धि हासिल की। बता दें कि कराची में खेले गए चौथे वनडे में पाकिस्तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पूरी टीम 43.4 ओवर में 232 रन पर ही सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने 102 रन से जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली। वनडे रैकिंग में नंबर-1 बनने के बाद पाकिस्‍तान के पीएम शाहबाज शरीफ भी फूले नहीं समां रहे हैं। उन्‍होंने ट्वीट के माध्‍यम से देश की जनता को बधाई दी है। इसके साथ ही जो बयान दिया है, उसे भारत और कोहली पर कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है। आइये जानते हैं उन्‍होंने क्‍या कहा है?

पाकिस्‍तानी टीम के नंबर वन बनने पर पीएम शाहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बहुत अच्छा दिन है। पाकिस्तान वनडे क्रिकेट में शीर्ष टीम बन गई है। ग्रीन शर्ट्स का न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करना शानदार है। फैंस का मानना है कि वह इसलिए गदगद हैंं, क्‍योंकि पाकिस्‍तान भारत को पछाड़कर नंबर पहुंचा है। उनकी इस बार खुशी जताने की असल वजह ये है।

यहीं नहीं रुके पाक पीएम

पाक पीएम ने आगे लिखा है कि पाकिस्‍तान को गौरवान्वित करते हुए कप्तान बाबर आजम ने वनडे मैचों में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने की उपलब्धि हासिल की और हमारे क्रिकेट को इस गौरव तक पहुंचाया। इसके लिए बाबर आजम के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पीसीबी को मेरी हार्दिक बधाई। यहां बता दें कि बाबर आजम ने 97 मैचों में पांच हजार रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने 114 मैच में पूरे किए थे।

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल ने विराट कोहली को पछाड़ा, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप का ताजा हाल


विराट कोहली पर कटाक्ष!

कुल मिलाकर देखा जाए तो पाक पीएम का बाबर आजम को इस तरह से बधाई देना कहीं न कहीं विराट कोहली पर कटाक्ष है। क्‍योंकि इससे पहले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं, लेकिन कभी इस तरह से प्रतिक्रियाएं नहीं आई।
भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के साथ ही पाकिस्‍तानी लोगों ने भी इस ट्वीट पर तीखे रिएक्‍शन दिए हैं। एक पाकिस्‍तानी यूजर ने लिखा है कि अगर आप इस ट्वीट को लिखने से ज्‍यादा देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर ध्‍यान देते तो क्‍या बात होती।
यह भी पढ़ें

गुजरात टाइटंस प्‍लेऑफ से एक जीत दूर, जानें प्‍वाइंट्स टेबल अन्‍य टीमों का हाल

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्‍तान के वनडे में नंबर बनने पर पगलाए पीएम शाहबाज शरीफ, भारत और कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.