क्रिकेट

फिलिप साल्ट ने लगाई छक्कों की झड़ी, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर तोड़ा बटलर और मोर्गन का ये रिकॉर्ड

साल्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 32 छक्के दर्ज हो गए हैं।

नई दिल्लीJun 20, 2024 / 03:56 pm

Siddharth Rai

Phil Salt, T20 world Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का दूसरा मुक़ाबला मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया। सेंट लूसिया के डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में विकेट कीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट और जॉनी बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टूर्नामेंट की सह-मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में इंगलैंड ने वेस्टइंडीज को 15 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में साल्ट ने 47 गेंद पर 5 छक्के और 7 चौके जड़ते हुए नाबाद 87 रन की तूफानी पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ साल्ट ने पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन और कप्तान जोस बटलर का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

साल्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 32 छक्के दर्ज हो गए हैं। इससे पहले इयोन मोर्गन ने अपने करियर के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 छक्के लगाए थे वहीं, बटलर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 छक्के और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 छक्के दर्ज हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / फिलिप साल्ट ने लगाई छक्कों की झड़ी, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर तोड़ा बटलर और मोर्गन का ये रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.