scriptChampions Trophy 2025 के आयोजन को लेकर ICC की बैठक से पहले PCB चेयरमैन ने चली बड़ी चाल | pcb chairman mohsin naqvi big move before the icc meeting regarding the organize of champions trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के आयोजन को लेकर ICC की बैठक से पहले PCB चेयरमैन ने चली बड़ी चाल

Champions Trophy 2025 के आयोजन को लेकर होने वाली ICC की अहम बैठक से पहले PCB चेयरमैन मो‍हसिन नकवी ने समानता के अधिकार का हवाला देते हुए बड़ी चाल चली है। नकवी ने कहा कि जब पाकिस्‍तान भारत में खेल सकता है तो भारत पाकिस्‍तान में क्‍यों नहीं खेल सकता है?

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 12:55 pm

lokesh verma

Champions Trophy 2025 का आयोजन पाकिस्‍तान में होगा या हाइब्रिड मॉडल पर या फिर किसी अन्‍य देश को इसकी मेजबानी सौंपी जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार 29 नवंबर को ICC बोर्ड सदस्यों की बैठक होने जा रही है लेकिन इससे ठीक पहले गुरुवार को PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी समानता का अधिकार मांगते हुए बड़ा दांव खेल दिया है। उन्होंने कहा है कि हम भारत जाकर खेलें और जब भारत की बारी आए तो वह पाकिस्तान में खेलने से मना कर दे, ये हमें गंवारा नहीं है। नकवी ने भरोसा जताया कि बैठक में फैसला पाकिस्तान के हित में लिया जाएगा। हम सरकार के निर्देश के बाद चैंप‍ियस ट्रॉफी पर अंत‍िम फैसला लेंगे।

बीसीसीआई ने नहीं भेजा लिखित संदेश

इस दौरान मोहसिन नकवी ने ये भी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने उन्हें पाकिस्तान नहीं आने के बारे में कोई लिखित संदेश नहीं भेजा। नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं लगातार आईसीसी अध्‍यक्ष के संपर्क में हूं और उनसे मेरी टीम लगातार बात कर रही है। हम अपने रुख पर स्पष्ट हैं। हमें यह कतई स्‍वीकार नहीं कि हम भारत में खेलें और वे हमारे यहां क्रिकेट नहीं खेलें। अब सब समानता के आधार पर ही होगा। इस संबंध में हमने आईसीसी को भी स्पष्ट बता दिया है। आगे की अपडेट हम आपको बताएंगे।

‘पाकिस्तान को सबसे अच्‍छा र‍िजल्ट मिलेगा’

मोहसिन नकवी ने आगे कहा कि हम जो भी करेंगे, हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि पाकिस्तान को सबसे अच्‍छा र‍िजल्ट मिलें लेकिन मैं दोहराता हूं और मुझे पूरा यकीन है कि आप भी समझ गए होंगे। अब ये संभव नहीं है कि हम भारत में खेलें और जब भारत की बारी आए तो वह यहां न आएं।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान को तगड़ा झटका, छीनी जा सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी, सामने आया बड़ा अपडेट

पाकिस्‍तान की राजधानी में हालात बेहद खराब

बता दें कि पाकिस्‍तान की राजधानी में मौजूदा हालात बेहद खराब हैं। इमरान खान के समर्थकों के बवाल को देखते हुए पाकिस्‍तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी छीनी जा सकता है। पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति के चलते श्रीलंका ए को पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच से ही वापस लौटना पड़ा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 के आयोजन को लेकर ICC की बैठक से पहले PCB चेयरमैन ने चली बड़ी चाल

ट्रेंडिंग वीडियो