बीसीसीआई ने नहीं भेजा लिखित संदेश
इस दौरान मोहसिन नकवी ने ये भी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने उन्हें पाकिस्तान नहीं आने के बारे में कोई लिखित संदेश नहीं भेजा। नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं लगातार आईसीसी अध्यक्ष के संपर्क में हूं और उनसे मेरी टीम लगातार बात कर रही है। हम अपने रुख पर स्पष्ट हैं। हमें यह कतई स्वीकार नहीं कि हम भारत में खेलें और वे हमारे यहां क्रिकेट नहीं खेलें। अब सब समानता के आधार पर ही होगा। इस संबंध में हमने आईसीसी को भी स्पष्ट बता दिया है। आगे की अपडेट हम आपको बताएंगे।‘पाकिस्तान को सबसे अच्छा रिजल्ट मिलेगा’
मोहसिन नकवी ने आगे कहा कि हम जो भी करेंगे, हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि पाकिस्तान को सबसे अच्छा रिजल्ट मिलें लेकिन मैं दोहराता हूं और मुझे पूरा यकीन है कि आप भी समझ गए होंगे। अब ये संभव नहीं है कि हम भारत में खेलें और जब भारत की बारी आए तो वह यहां न आएं। यह भी पढ़ें