scriptPBKS vs CSK: धर्मशाला में आज बल्‍लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद या फिर बारिश बनेगी विलेन, जानें रिपोर्ट | pbks vs csk ipl 2024 53rd match dharamshala hpca stadium pitch and weather report | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs CSK: धर्मशाला में आज बल्‍लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद या फिर बारिश बनेगी विलेन, जानें रिपोर्ट

PBKS vs CSK Pitch Report: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज धर्मशाला में मुकाबला खेला जाना है। 10 में से 4 मैच जीतने वाली पंजाब और 10 में से 5 मैच जीतने वाली चेन्‍नई दोनों के लिए ही ये मैच बेहद अहम है।

नई दिल्लीMay 05, 2024 / 12:05 pm

lokesh verma

PBKS vs CSK Pitch Report: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज 5 मई को आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच भारतीय समयानुसार, दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों कप्‍तान सैम कुरेन और ऋतुराज गायकवाड़ टॉस के साथ अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन घोषित करेंगे। पंजाब ने इस सीजन में अभी तक 10 में से 4 मैच जीते हैं तो वहीं जबकि चेन्नई ने 10 मैचों में से 5 जीत दर्ज की हैं। आज दोनों ही टीमें मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। आइये इस अहम मैच से पहले आपको बताते हैं धर्मशाला की पिच के साथ वहां का मौसम कैसा रहेगा?

धर्मशाला की पिच का हाल

धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम की बात करें तो यहां अक्सर तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है, लेकिन कई बार यहां ऐसा भी हुआ है कि पहली पारी में बल्‍लेबाजों ने बड़े स्‍कोर किए और फिर रन चेज मुश्किल हो गया। उम्‍मीद है कि आज फिर बल्‍लेबाजों का बोलबाला रहेगा। आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला दर्शकों को देखने को मिल सकता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्‍प चुन सकती है।

धर्मशाला के मौसम का हाल

आईपीएल 2024 में अब तक दिन में खेले गए मुकाबलों के दौरान खिलाडि़यों के साथ दर्शकों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी, लेकिन धर्मशाला में मौसम ठंडा रहेगा। इसके साथ ही बारिश की भी कोई संभावना नहीं है। आज रविवार को धर्मशाला का मौसम बिलकुल साफ रहेगा और करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। मैच के दौरान तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम स्‍क्‍वॉड

अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, आरएस हंगारगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश।

पंजाब किंग्स टीम स्‍क्‍वॉड

जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।

Home / Sports / Cricket News / PBKS vs CSK: धर्मशाला में आज बल्‍लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद या फिर बारिश बनेगी विलेन, जानें रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो