bell-icon-header
क्रिकेट

पाकिस्तान के 140 किलो वजनी बल्लेबाज का घमंड तो देखो, बोला- सूर्यकुमार यादव मेरे सामने कुछ नहीं

Azam Khan on Suryakumar Yadav : पाकिस्तानी सुपर लीग में 42 गेंदों पर आठ छक्कों और 9 चौकों की मदद से 97 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले आजम खान इन दिनों फूले नहीं समां रहे हैं। पाकिस्तान के इस 140 किलो वजनी खिलाड़ी एटीट्यूट दिखाते हुए कहा है कि भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उनके सामने कुछ भी नहीं हैं।

Feb 27, 2023 / 03:20 pm

lokesh verma

पाकिस्तान के 140 किलो वजनी बल्लेबाज का घमंड तो देखो, बोला- सूर्यकुमार यादव मेरे सामने कुछ नहीं।

Azam Khan on Suryakumar Yadav : पाकिस्तानी सुपर लीग में आजम खान अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों पर आठ छक्कों और 9 चौकों की मदद से 97 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसके बाद उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि वह घर से भूखे पेट आए थे और मैदान में जो भी मिला सब खा गए। एक अच्छी पारी खेलकर पाकिस्तान के इस 140 किलो वजनी खिलाड़ी को घमंड हो गया है। वहीं अब एक वीडियाे में कहते नजर आए हैं कि भारत के सूर्यकुमार यादव उनके सामने कुछ भी नहीं हैं।

140 किलो वजनी आजम खान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत के स्टार खिलाड़ी नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड उनके हीरो हैं। आजम खान ने कहा कि वह डेविड की तरह खेलते हैं, क्योंकि वह भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनके समान स्थान पर ही बल्लेबाजी करते हैं। आजम ने कहा कि सूर्या वन डाउन पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। वहां प्रेशर कम होता है, लेकिन वह जिस पोजिशन पर खेलते हैं, वहां प्रेशर अधिक होता है।

बोले- मेरी पोजिशन पर बल्लेबाजी करना कठिन

आजम खान यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि वह जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते है, वह काफी कठिन है। कभी स्कोर 4 विकेट पर 40 रन तो कभी 2 विकेट पर 160 या 180 रन होता है। ऐसे में आपको मैच फिनिश करना होता है। वह आजकल टिम डेविड से ज्यादा प्रेरित हैं। वह जिस तरह से बड़े शॉट मारते हैं, मैं उनकी बल्लेबाजी को जानता हूं।

यह भी पढ़े – केन विलियमसन ने शतक लगाकर रचा इतिहास, दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े

कद-काठी के चलते सुर्खियों में

बता दें कि आजम खान आजकल पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी कद काठी के साथ छाए हुए हैं। वह पीएसएल में गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ रहे हैं। इसके साथ ही उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। पीएसएल 2023 में ही एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को उनके मोटापे का मजाक बनाते हुए भी देखा गया था। लेकिन, कुछ भी उन्हें इस तरह बड़बोलेपन से बचना चाहिए।

यह भी पढ़े – बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस में शामिल होगा ये गेंदबाज! 150 किमी रफ्तार से फेंकता है गेंद

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान के 140 किलो वजनी बल्लेबाज का घमंड तो देखो, बोला- सूर्यकुमार यादव मेरे सामने कुछ नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.