सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए पोस्ट में लिखा है कि बेहद सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जैसा कठिन फैसला ले रहे हैं। ऐसे फैसले कभी भी किसी के लिए आसान नहीं होते हैं। मेरा मानना है कि अब अगली पीढ़ी को मौका देना चाहिए, ताकि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सके।24 घंटे में संन्यास लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी
आमिर ने आगे कहा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान की बात रही है। ईमानदारी से कहूं तो पीसीबी, परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं। बता दें कि एक दिन पहले ही इमाद वसीम ने भी अपने संन्यास की घोषणा की थी, वह भी पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल थे। यह भी पढ़ें