टी20 टीम से क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स बाहर
जिम्बाब्वे के युवा खिलाड़ी मुसेकीवा और ग्वांडू T20I फॉर्मेट में खेले चुके हैं लेकिन उन्हें अन्य दो फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है। जबकि मापोसा ने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। जिम्बाब्वे की वनडे टीम की अगुवाई क्रेग एर्विन करेंगे तो वहीं, टी20 टीम कमान सिकंदर रजा के हाथों में होगी। इस बार टी20 टीम में सीनियर खिलाड़ी क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स को शामिल नहीं किया गया है।
24 नवंबर से 5 दिसंबर तक खेली जाएगी सीरीज
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 24 नवंबर को, दूसरा 26 और तीसरा 28 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, टी20 सीरीज का आगाज 1 दिसंबर से होगा। दूसरा मुकाबला 3 और तीसरा 5 दिसंबर को खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे की वनडे टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।
जिम्बाब्वे की T20i टीम
सिकंदर रज़ा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा।