bell-icon-header
क्रिकेट

PAK vs BAN Test 2024: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय!

Mahmudul Hasan Joy: बांग्लादेश टीम के मैनेजर ने बताया है कि खिलाड़ी को अपनी चोट से पूरी तरह से उबरने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा।

नई दिल्लीAug 18, 2024 / 01:22 pm

Vivek Kumar Singh

PAK vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लग सकता है। टीम के सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय कमर में चोट लगने के कारण दौरे से बाहर हो सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश टीम के मैनेजर ने बताया है कि खिलाड़ी को अपनी चोट से पूरी तरह से उबरने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा। महमूदुल इस समय पाकिस्तान में हैं, जहां उन्होंने पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ बांग्लादेश ए टीम के लिए चार दिवसीय अभ्यास मैच खेला, जहां उन्होंने पहली पारी में 65 रन बनाए।
बांग्लादेश की टीम सोमवार को रावलपिंडी और कराची में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो मैचों के लिए पाकिस्तान रवाना हुई। सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से शुरू होगा जबकि दूसरा मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा। टीम लाहौर में एकत्रित होगी और 14-16 अगस्त तक गद्दाफी स्टेडियम में अभ्यास करेगी, उसके बाद 17 अगस्त को पहले टेस्ट के लिए इस्लामाबाद जाएगी।

PAK vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद और सैयद खालिद अहमद।

PAK vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल (फिटनेस के आधार पर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद और शाहीन अफरीदी।
ये भी पढ़ें: 15 साल की उम्र में भारत केसरी, अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाली पहली महिला रेसलर, दिग्गज पहलवानों की रोल मॉडल, जानें कौन है गीतिका जाखड़?

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs BAN Test 2024: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.