scriptNZ vs ENG: WTC में भारत के लिए खुशखबरी, क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिये चार विकेट की दरकार | NZ vs ENG: Good news for India in WTC, England in control of Christchurch Test, need four wickets to win | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs ENG: WTC में भारत के लिए खुशखबरी, क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिये चार विकेट की दरकार

न्यूजीलैंड के हारने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत को फायदा होगा और फ़ाइनल की रेस में टीम इंडिया की दावेदारी और भी मजबूत हो जाएगी। हालांकि फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में कम से कम तीन टेस्ट जीतने होंगे और एक ड्रा कराना होगा।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 03:33 pm

Siddharth Rai

New Zealand vs England test: क्रिस वोक्स (39/3) और ब्राइडन कार्स (22/3) की धारदार गेंदबाजी की मदद से मेहमान इंग्लैंड ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शिकंजा कस लिया है।
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 155 रन बनाकर केवल चार रन की लीड हासिल कर सकी थी। पहली पारी में 151 रन की शानदार बढ़त हासिल करने के बाद, इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 319 रन से की और 499 रन का विशाल स्कोर बनाया।
हैरी ब्रूक ने शानदार 171 रन बनाए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने तेज-तर्रार 80 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में गस एटकिंसन (48) और कार्से (33 नाबाद) की आतिशबाजी ने न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ा दीं। जवाब में, न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम लगातार अंग्रेजी आक्रमण के सामने ढह गया।
वोक्स ने टॉम लैथम (1) और केन विलियमसन (53) को तेज़ स्पैल में आउट किया, विलियमसन अपना नौ हजारवां टेस्ट रन दर्ज करने के तुरंत बाद आउट होकर पवेलियन लौट गये। कार्से ने डेवोन कॉनवे (14), रचिन रवींद्र (15) और ग्लेन फिलिप्स (19) को आउट कर मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया। क्रीज पर डेरिल मिशेल 31 रन और विल स्मिथ एक रन बनाकर डटे हुये हैं लेकिन न्यूजीलैंड को केवल चार विकेट शेष रहते श्रृंखला के शुरुआती मैच में हार से बचने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।
न्यूजीलैंड के हारने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत को फायदा होगा और फ़ाइनल की रेस में टीम इंडिया की दावेदारी और भी मजबूत हो जाएगी। हालांकि फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में कम से कम तीन टेस्ट जीतने होंगे और एक ड्रा कराना होगा।

#WorldTestChampionship2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs ENG: WTC में भारत के लिए खुशखबरी, क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिये चार विकेट की दरकार

ट्रेंडिंग वीडियो