bell-icon-header
क्रिकेट

विराट कोहली और रोहित नहीं, जो रूट ही तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, ये रहे आंकड़े!

पूर्व क्रिकेटर इयान बेल ने कहा कि जो रूट, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाए या नहीं, इंग्लैंड के महानतम बल्लेबाज के तौर पर याद किए जाएंगे।

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 07:59 pm

satyabrat tripathi

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट (joe root) ने पिछले 12 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। यह सोचना भी बड़ी उपलब्धि है कि रूट सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच सकता है। वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ पाए या नहीं, इंग्लैंड के महानतम बल्लेबाज के तौर पर याद किए जाएंगे। यह कहना है इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल (ian bell) का। 
इयान बेल ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जो रूट का सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंचना ही बड़ी उपलब्धि है। सचिन महान खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम देखकर बड़े हुए हैं। वह सिर्फ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए नायक हैं। 
सचिन के रिकॉर्ड से 3,520 रन पीछे जो रूट

सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेलकर सर्वाधिक 15,921 रन बनाए हैं, वहीं इंग्लैंड के 33 वर्षीय जो रूट के नाम 146 टेस्ट में 12,402 रन हैं। जो रूट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छह नंबर पर हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष दस बल्लेबाजों की सूची में भी एक मात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, 33 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज, सचिन के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 3,520 रन पीछे हैं। वहीं, सक्रिय दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो 35 वर्षीय विराट कोहली (virat kohli) 114 मैच में 8871 रन के साथ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में 19वें स्थान पर हैं, जहां तक 37 वर्षीय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बात है तो उन्होंने 60 मैच में 4148 रन ही बनाए हैं और इस मामले में काफी पीछे हैं।

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर (भारत) — 200 मैच — 15,921 रन

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 168 मैच — 13,378 रन

जैक्स कैलिस (द. अफ्रीका)- 166 मैच– 13,289 रन
राहुल द्रविड़ (भारत)- 164 मैच– 13,288 रन

एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड)- 161 मैच — 12, 472 रन

जो रूट (इंग्लैंड)- 146 मैच- 12,402 रन

कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 134 मैच – 12,400 रन
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 131 मैच- 11,953 रन

शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) – 164 मैच -11867 रन

महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 146 मैच – 11814 रन

माइकल वॉन ने दिया था ‘विवादास्पद’ बयान 

इससे पहले सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक रनों के रिकार्ड को तोड़ने को लेकर हाल में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ‘विवादास्पद’ बयान दिया था। इस पर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर सुनील गावस्कर ने उन्हें जमकर लताड़ लगाते हुए कहा था कि सुना है कि कोई कह रहा है कि अगर जो रूट सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा होगा। मुझे बताइए, अभी टेस्ट क्रिकेट में क्या गलत हो रहा है? अगर यह रिकॉर्ड सचिन के नाम है, इसमें क्या गलत है। अगर यह रिकॉर्ड कोई अंग्रेज बल्लेबाज तोड़े तो टेस्ट क्रिकेट का इससे भला कैसे हो जाएगा। 
यह भी पढ़ेंः IND VS BAN, 2nd Test: बांग्लादेश का बड़ा ऐलान, टीम इंडिया की बढ़ गई ‘मुश्किल’ 

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली और रोहित नहीं, जो रूट ही तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, ये रहे आंकड़े!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.