scriptAus-W vs NZ-W Cricket: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने मानी गलती, सजा कर लिया स्वीकार | New Zealand Women fined for slow over-rate | Patrika News
क्रिकेट

Aus-W vs NZ-W Cricket: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने मानी गलती, सजा कर लिया स्वीकार

मैदानी अंपायर एंड्रयू क्रोजियर और ट्रॉय पेनमैन, तीसरे अंपायर बेन टेलर और चौथे अंपायर डेरिल ब्रिघम ने आरोप तय किए।

नई दिल्लीSep 23, 2024 / 10:42 pm

satyabrat tripathi

Aus-W vs NZ-W Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को न्यूजीलैंड की महिला टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में स्लो ओवर रेट के चलते मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया है। ऑस्ट्रेलिया ने मैके में पहला टी-20 मैच पांच विकेट से जीता और दूसरा मैच भी उसी मैदान पर 29 रन से जीता।
न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले मैच में समय पर ओवर पूरे नहीं किए। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने गलती मान ली है और सजा स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक, जो धीमी ओवर गति अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनकी टीम द्वारा तय समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
मैदानी अंपायर एंड्रयू क्रोजियर और ट्रॉय पेनमैन, तीसरे अंपायर बेन टेलर और चौथे अंपायर डेरिल ब्रिघम ने आरोप तय किए और मैच रेफरी डेविड गिल्बर्ट ने समय की छूट को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड की टीम द्वारा निर्धारित लक्ष्य से एक ओवर कम पाए जाने पर जुर्माना लगाया।
सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद टीम 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए यूएई रवाना होगी। 

Hindi News / Sports / Cricket News / Aus-W vs NZ-W Cricket: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने मानी गलती, सजा कर लिया स्वीकार

ट्रेंडिंग वीडियो