क्रिकेट

न्यूयॉर्क में लगातार तीन पारियों में टीम 100 के अंदर सिमटी, क्या लो स्कोरिंग ही रहेगा भारत पाक मुक़ाबला?

इस मैदान में खेली गईं पिछले चार पारियों में यह लगातार तीसरी बार था जब टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। इससे पहले श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में श्रीलंकाई टीम 77 रन पर ढेर हो गई थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इसे चेज किया था।

नई दिल्लीJun 06, 2024 / 03:32 pm

Siddharth Rai

India vs Pakistan, New York Stadium Pitch: वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक 9 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से दो मुक़ाबले न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हैं। इस मैदान में ड्रॉप इन पिच का उपयोग किया जा रहा है। यह पिच गेंदबाजों को कभी ज्यादा उछाल देती है और कभी गेंद धीमी हो जाती है। पिच की अप्रत्याशित प्रकृति से खिलाड़ी परेशान हैं।

भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को खेले गए मुक़ाबले में आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। इस मैदान में खेली गईं पिछले चार पारियों में यह लगातार तीसरी बार था जब टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। इससे पहले श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में श्रीलंकाई टीम 77 रन पर ढेर हो गई थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इसे चेज किया था। अब आयरलैंड की टीम भी इस फहरिस्त में शामिल हो गई है।

नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की अप्रत्याशित प्रकृति और असमतल उछाल से बल्लेबाज परेशान हैं। इससे चोटिल होने का भी खतरा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ हाथ में गेंद लगने की वजह से रिटायर हर्ट हो गए थे। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कई बार चोटिल हुए थे।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई वोल्टेज मुक़ाबला भी लो स्कोरिंग होगा? रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत पाक मैच में ऐसी पिच का इस्तेमाल होगा, जिस पर एक भी मैच नहीं हुआ है। ऐसे में वह पिच कैसा बर्ताव करेगी यह कोई नहीं जनता। दोनों टीमों के पास वर्ल्ड क्लास पेस अटैक है। ऐसे में मुक़ाबले कांटे का होगा। बता दें टी20 वर्ल्ड कप के 14 मुक़ाबले अमेरिका के न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डालास में खेले जाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / न्यूयॉर्क में लगातार तीन पारियों में टीम 100 के अंदर सिमटी, क्या लो स्कोरिंग ही रहेगा भारत पाक मुक़ाबला?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.