क्रिकेट

T20 World Cup के एक सीजन में सबसे ज्‍यादा छक्‍के के रिकॉर्ड के साथ चकनाचूर हुए कई कीर्तिमान, जानें

USA vs WI: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की सुपर स्‍टेज में आज बारबाडोस में वेस्टइंडीज ने अमेरिका के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में विंडीज की ओर से काफी विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी हुई, जिसके चलते कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए हैं।

नई दिल्लीJun 22, 2024 / 10:14 am

lokesh verma

USA vs WI: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की सुपर स्‍टेज में आज 22 जून को बारबाडोस में अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया।अमेरिका पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। 129 रन के लक्ष्‍य को वेस्‍टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर महज 10.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में शाई होप ने नाबाद 82 रन की तूफानी पारी खेली तो निकोलस पूरन ने नाबाद 27 रन बनाए। इसके चलते टी20 वर्ल्‍ड कप के एक सीजन में सबसे ज्‍यादा छक्‍के के रिकॉर्ड के साथ कई रिकॉर्ड धराशाई हो गए हैं। आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड पर।

वेस्‍टइंडीज ने 65 गेंदों पर 130 रन बनाकर जीता मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका 19.5 ओवर में महज 128 रन पर ढेर हो गई। अमेरिका के 129 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज ने विस्‍फोटक शुरुआत की और टार्गेट को सिर्फ 65 गेंदों पर हासिल कर लिया। वेस्‍टइंडीज के लिए शाई होप ने अपनी 82 रन की पारी में 8 छक्‍के लगाए तो निकोलस पूरन ने 27 रन की पारी में तीन छक्‍के जड़े।

टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के का रिकॉर्ड भी टूटा

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में लीग चरण के कुछ मैच अमेरिका की असमान उछाल वाली पिचों पर खेले गए, जो लो स्‍कोरिंग रहे। इसके बावजूद इस टी20 वर्ल्‍ड में सबसे ज्‍यादा छक्‍के का रिकॉर्ड टूट गया है। बता दें कि इससे पहले टी20 वर्ल्‍ड कप के एक सीजन में सबसे ज्‍यादा छक्‍के 2021 में लगे थे। उस सीजन में कुल 405 छक्‍के लगे थे। वहीं, अब तक टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में 412 छक्‍के लग चुके हैं।
यह भी पढ़ें

वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से रौंदा, सिर्फ 65 गेंदों में जीता मैच

टी20 विश्व कप की एक पारी में सबसे अधिक छक्के

11 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, मुंबई विश्व कप, 2016
10 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2007
10 – आरोन जोन्स (अमेरिका) बनाम कनाडा, डलास, 2024
8 – रिले रोसौ (दक्षिण अफ्रीका) बनाम बांग्लादेश, सिडनी, 2022
8 – निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2024
8 – शाई होप (वेस्टइंडीज) बनाम अमेरिका, ब्रिजटाउन, 2024

टी20 विश्व कप संस्करण में सबसे ज़्यादा छक्के

17 – निकोलस पूरन (2024)
16 – क्रिस गेल (2012)
15 – मार्लन सैमुअल्स (2012)
15 – शेन वॉटसन (2012)

टी20 WC में 100 से ज़्यादा रन के सबसे सफल रन चेज (सबसे ज्‍यादा गेंद शेष रहते)

58 – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, केप टाउन, 2007
55 – वेस्टइंडीज बनाम अमेरिका, ब्रिजटाउन, 2024
50 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021
41 – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2009
41 – स्कॉटलैंड बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड, 2024

टी20i मैचों में विंडीज के लिए 50 से अधिक की साझेदारी के लिए उच्चतम रन-रेट

17.40 – 58(20) – आंद्रे फ्लेचर और ब्रैंडन किंग बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2020
16.43 – 63*(23) – शाई होप और निकोलस पूरन बनाम यूएसए, ब्रिजटाउन, 2024
15.80 – 108*(41) – क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड बनाम न्यूजीलैंड, लॉडरहिल, 2012
15.60 – 65(25) – क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो आरपीएस, 2012
15.60 – 52(20) – लेंडल सिमंस और एविन लुईस बनाम श्रीलंका, कूलिज, 2021

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup के एक सीजन में सबसे ज्‍यादा छक्‍के के रिकॉर्ड के साथ चकनाचूर हुए कई कीर्तिमान, जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.