बंगाल ने 3 रन से जीत दर्ज की
चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर बंगाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बंगाल ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी।
भारत को खल रही मोहम्मद शमी की कमी
मोहम्मद शमी चोट के कारण एक साल से अधिक समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की कोशिश में हैं। एडिलेड में दूसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 10 विकेट से करारी हार के बाद मोहम्मद शमी को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम में फिर से शामिल करने की मांग तेज हो गई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे पूरी तरह खुले हुए हैं। हम सिर्फ उन पर नजर रख रहे हैं, क्योंकि सैयद मुश्ताक अली खेलते समय उनके घुटने में सूजन आ गई थी। जाहिर तौर पर मोहम्मद शमी के टेस्ट मैच खेलने की उनकी तैयारी में बाधा आ रही है।
रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट के बाद कहा, हम उसे ऐसी स्थिति में यहां नहीं लाना चाहते जहां उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ जाए या कुछ और हो जाए। हम उसके बारे में शत प्रतिशत से अधिक आश्वस्त होना चाहते हैं, क्योंकि उसने काफी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है।