सीएसके द्वारा खरीदी गई इस टीम के आधिकारिक नाम का ऐलान अबतक नहीं हुआ है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे ‘जोहानिसबर्ग सुपरकिंग्स’ के नाम से जाना जा सकता है। इस टीम के कोच भी न्यूजीलैंड के दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग ही रहेंगे। वहीं धोनी टीम के मेंटॉर बन सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) से अनुमति लेनी होगी। अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड अनुमति देता है तभी वह यह रोल निभा सकते हैं, क्योंकि पूर्व या वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी बोर्ड से खेलने के लिए बीसीसीआई ने NoC लेना पड़ता है।
उर्वशी ने पंत दिया करारा जवाब, ‘छोटू भैया’ बुलाते हुए कहा – मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम..
धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई का अहम हिस्सा रहे हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को 2010, 2011, 2018 और 2021 में विजेता बनाया था जबकि 2010 और 2014 चैंपियंस लीग T20 का भी खिताब जिताया था। 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में टीम फाइनल तक पहुंची थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टीम कि कप्तानी फाफ डुप्लेसीही करेंगे। वहीं सीएसके के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली को भी टीम से जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा नियमों को फाइनल किया जाना है, जिसके बाद चीज़ें साफ होंगी कि खिलाड़ी किस तरह टीमों से जुड़ सकते हैं।
BCCI ने शिखर धवन को हटा जिम्बाब्वे दौरे के लिए केएल राहुल को बनया कप्तान
सीएसके के अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI), लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मालिकों ने टीमें खरीदीं हैं। मुंबई इंडियंस ने केप टाउन टीम पर दांव लगाया। दिल्ली कैपिटल के के पास प्रिटोरिया टीम है। लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने डरबन, गक्बेरहा और पार्ल फ्रेंचाइजी के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाई है।