scriptLSG vs MI: मुंबई के खिलाफ आज होगी सबसे घातक गेंदबाज की वापसी! पलक झपकते ही उखाड़ देता है विकेट | lsg vs mi probable playing 11 pacer mayank yadav will return to lucknow super giants today against mumbai indians | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ आज होगी सबसे घातक गेंदबाज की वापसी! पलक झपकते ही उखाड़ देता है विकेट

LSG vs MI Playing 11: आईपीएल 2024 में आज इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा। एमआई के खिलाफ आज एलएसजी में आईपीएल 2024 के सबसे घातक गेंदबाज मयंक यादव की वापसी हो सकती है। आइये इस मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन क्‍या होगी?

नई दिल्लीApr 30, 2024 / 03:14 pm

lokesh verma

LSG vs MI Playing 11: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज 30 अप्रैल को आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद महत्‍वपूर्ण है। आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में 5वें स्‍थान पर मौजूद लखनऊ जहां इस जीत के साथ टॉप-3 में जगह बना सकती है तो वहीं मुंबई की हार के बाद प्‍लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे। ऐसे में दोनों की प्‍लेइंग इलेवन में कुछ महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये इस मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन क्‍या होगी?

मयंक यादव ने पास किए अपने सभी फिटनेस टेस्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा है कि अब मयंक यादव फिट हैं। उन्होंने अपने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं। शायद आज के मैच मे उनकी वापसी हो सकती है। अगर ये 21 वर्षीय तेज गेंदबाज खेलता है तो अकेले ही मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ सकता है, क्‍योंकि ये इस सीजन के पहले दो मैचों में अपनी घातक गेंदबाजी का लोहा मनवा चुका है। इसके साथ ही रवि बिश्‍नोई भी आज प्रभावी साबित हो सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- अमित मिश्रा/मयंक यादव)

मुंबई इंडियंस में हो सकती है कोएट्जी की वापसी!

मुंबई इंडियंस की बात करें तो गेराल्ड कोएट्ज़ी दो दिन पहले पेट में खराबी के कारण दिल्ली के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। आज देखना होगी कि वह फिट हैं या नहीं। अगर वह आज नहीं खेले तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को मौका मिल सकता है, क्‍योंकि क्विंटन डी कॉक इस सीजन में छह बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के शिकार बने हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड/जेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा। (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- सूर्यकुमार यादव)

Home / Sports / Cricket News / LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ आज होगी सबसे घातक गेंदबाज की वापसी! पलक झपकते ही उखाड़ देता है विकेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो