bell-icon-header
क्रिकेट

Legends League Cricket 2024 Highlights: जोधपुर में खेला गया रोमांचक मुकाबला, सुरेश रैना की टीम को मिली 1 रन से हार

India Capitals vs Toyam Hyderabad: जोधपुर में शनिवार को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के दूसरे मुकाबेल में इंडिया कैपिटल्स ने टॉयम हैदराबाद को 1 रन से हरा दिया है।

नई दिल्लीSep 21, 2024 / 08:49 pm

Vivek Kumar Singh

Legends League Cricket 2024 Highlights: इंडिया कैपिटल्स ने टॉयम हैदराबाद के खिलाफ 1 रन की जीत के साथ अपनी शुरुआत की। जोधपुर केबरखतुल्ला खान स्टेडियम में एक और करीबी मुकाबला खेला गया, जहां इयान बेल की इंडिया कैपिटल्स ने अंतिन समय तक संयम को बनाए रखा और सिर्फ 1 रन से मैच जीतकर सीजन 3 में अपनी पहली जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली इंडिया कैपिटल्स के कप्तान इयान बेल सिर्फ 7 रन का योगदान दिया। ड्वेन स्मिथ और नमन ओझा ने पारी की शुरुआत की। उन्हें शुरुआती झटका लगा जब ड्वेन स्मिथ 9 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ओझा का साथ देने आए कप्तान बेल सस्ते में पवेलियन लौट गए।
हालांकि इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े, इसके बाद नमन ओझा 47 के स्कोर पर बिपुल शर्मा द्वारा आउट हो गए। जबकि इयान बेल (7) और चिपली (9) भी जल्दी आउट हो गए, बेन डंक ने अपनी क्रिकेट टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली और 35 गेंदों में 60 रन बनाए। डंक और एश्ले नर्स ने पांचवे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। एश्ले नर्स ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए। अंत में, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने तेज़ी से खेलते हुए 12 गेंदों में 31* रन बनाकर अपनी टीम को 20 ओवर में 185/6 का स्कोर बनाने में मदद की। टॉयम हैदराबाद के लिए, सैमियुल्ला शिनवारी गेंदबाजों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 2/27 का आंकड़ा लिया। नुवान प्रदीप, बिपुल शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी ने पारी में एक-एक विकेट लिया।

सिर्फ 1 रन से चूक गई हैदराबाद की टीम

186 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, चाडविक वाल्टन और जॉर्ज वर्कर ने टॉयम हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत की। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े, फिर वाल्टन (18) को क्रिस्टोफर म्पोफू ने आउट किया। रिकी क्लार्क ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 4 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। जॉर्ज वर्कर ने 43 गेंदों में 52 रन बनाकर अपनी अर्धशतक पूरी की। गुरकीरत सिंह मान ने 20 गेंदों में 28 रन जोड़े। कप्तान सुरेश रैना 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। अंत में, पीटर ट्रेगो 18 गेंदों में 37* रन बनाकर नाबाद रहे। स्टुअर्ट बिन्नी ने 5 गेंदों में 11 रन जोड़े, लेकिन उनकी टीम 1 रन से मैच हार गई। इंडिया कैपिटल्स के लिए, राहुल शर्मा (2/21) और धवल कुलकर्णी (2/40) गेंदबाजों में सबसे अच्छे रहे। पावल सुयाल और क्रिस्टोफर म्पोफू ने पारी में एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: चलते मैच को अंपायर्स ने रोका, मोहम्मद सिराज स्पिन बॉलिंग के लिए हो गए तैयार, जानें पूरा मामला

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Legends League Cricket 2024 Highlights: जोधपुर में खेला गया रोमांचक मुकाबला, सुरेश रैना की टीम को मिली 1 रन से हार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.