bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs BAN: केएल राहुल ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक, लगाई चौकों छक्कों की झड़ी

केएल राहुल ने आमक्राम बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद पर सात चौके और दो छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां और बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 33 गेंदों में पूरा किया।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 07:15 pm

Siddharth Rai

KL Rahul, India vs Bangladesh Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मात्र 34.4 ओवर में 285 रन ठोक पारी घोषित कर दी। इस दौरान केएल राहुल ने अपने करियर का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया।
केएल राहुल ने आमक्राम बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद पर सात चौके और दो छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां और बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 33 गेंदों में पूरा किया।
राहुल ने अपना पहला टेस्ट साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह अब तक 52 टेस्ट की 89 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 34.52 की औसत से 2,969 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन का रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 21.87 की औसत से 175 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: केएल राहुल ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक, लगाई चौकों छक्कों की झड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.