हेजलवुड की तीसरे टेस्ट में वापसी
हेजलवुड चोट के चलते एडलेड में खेले गए डे -नाइट टेस्ट में नहीं खेले थे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला था। बोलैंड ने उस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए थे। लेकिन हेजलवुड के वापस आने से उन्हें जगह छोड़नी पड़ी है। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो टीम पहले और दूसरे टेस्ट में खेली थी वहीं टीम तीसरे टेस्ट में खेलती हुई नजर आएंगी।
भारत को यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा
ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के पहले मुक़ाबले में 295 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मुक़ाबले में कंगारूओं ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब गाबा में भारत को यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगा।
गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 –
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।