क्रिकेट

IND vs AUS 3nd test: ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, शानदार प्रदर्शन के बावजूद यह स्टार गेंदबाज बाहर, गाबा में होगी इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

हेजलवुड चोट के चलते एडलेड में खेले गए डे -नाइट टेस्ट में नहीं खेले थे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला था। लेकिन हेजलवुड के वापस आने से उन्हें जगह छोड़नी पड़ी है।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 09:55 am

Siddharth Rai

Josh Hazelwood, Australia vs India 3rd test: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेला जाएगा। 14 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम ने बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेन्ट में खतरनाक पेसर जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है।

हेजलवुड की तीसरे टेस्ट में वापसी

हेजलवुड चोट के चलते एडलेड में खेले गए डे -नाइट टेस्ट में नहीं खेले थे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला था। बोलैंड ने उस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए थे। लेकिन हेजलवुड के वापस आने से उन्हें जगह छोड़नी पड़ी है। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो टीम पहले और दूसरे टेस्ट में खेली थी वहीं टीम तीसरे टेस्ट में खेलती हुई नजर आएंगी।

भारत को यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा

ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के पहले मुक़ाबले में 295 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मुक़ाबले में कंगारूओं ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब गाबा में भारत को यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगा।

गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 –

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 3nd test: ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, शानदार प्रदर्शन के बावजूद यह स्टार गेंदबाज बाहर, गाबा में होगी इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.