bell-icon-header
क्रिकेट

जेम्स एंडरसन 21 साल लंबे करियर में नहीं तोड़ सके 4 रिकॉर्ड्स, टूटते-टूटते रह गया सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

James Anderson could not break 4 Records: जेम्स एंडरसन ने यूं तो अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन आज हम उनके 4 खास रिकॉर्ड की बात करेंगे, जो वह तोड़ने से चूक गए। इसमें एक सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड भी है, जो वह अगले कुछ महीने खेलते तो तोड़ सकते थे।

नई दिल्लीJul 13, 2024 / 12:54 pm

lokesh verma

James Anderson could not break 4 Records: जेम्‍स एंडरसन 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट के साथ संन्‍यास ले चुके हैं, 21 लंबे अपने क्रिकेट करियर में जो उपलब्धियां हासिल की उस बारे में कोई तेज गेंदबाज सपने में भी नहीं सोच सकता है। लेकिन, क्रिकेट प्रति उनका जुनून ही था, जो उन्‍हें इस खेल से जोड़े रहा। 20 साल की उम्र में जिस मैदान पर डेब्‍यू किया, जिमी ने विंडीज के खिलाफ उसी लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट खेलने के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्‍होंने आखिरी टेस्‍ट में भी पूरी जान झोंकी और दोनों पारियों में कुल 4 विकेट अपने नाम किए। यूं तो एंडरसन ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन आज हम उनके चार रिकॉर्ड की बात करेंगे, जो वह तोड़ने से चूक गए। इसमें एक सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड भी है, जो वह अगले कुछ महीने खेलते तो तोड़ डालते।
Most Wickets
Most 5 Wickets Hauls in Test

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / जेम्स एंडरसन 21 साल लंबे करियर में नहीं तोड़ सके 4 रिकॉर्ड्स, टूटते-टूटते रह गया सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.