bell-icon-header
क्रिकेट

इरफान पठान का बड़ा खुलासा, बोले- नमस्‍ते नहीं करने पर चैंपियन को कोच बनने से रोक रहा ये दिग्‍गज

Irfan Pathan on Kiran More : भारत के पूर्व स्‍टार तेज गेंदबाज ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़े पद पर बैठे एक दिग्गज क्रिकेटर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। इरफान पठान ने खुलासा किया है कि नमस्‍ते नहीं करने पर रणजी चैंपियन क्रिकेटर को कोच के पद पर सेलेक्‍ट नहीं किया गया।

Jul 18, 2023 / 01:41 pm

lokesh verma

इरफान पठान का बड़ा खुलासा, बोले- नमस्‍ते नहीं करने पर चैंपियन को कोच बनने से रोक रहा ये दिग्‍गज।

Irfan Pathan on Kiran More : भारत के पूर्व स्‍टार तेज गेंदबाज ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़े पद पर बैठे एक दिग्गज क्रिकेटर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। इरफान पठान ने खुलासा किया है कि नमस्‍ते नहीं करने पर रणजी चैंपियन क्रिकेटर को कोच के पद पर सेलेक्‍ट नहीं किया गया। बता दें कि पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्‍लेबाज किरण मोरे बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की एडवाइजरी कमेटी के अध्‍यक्ष हैंं। वहीं, इरफान पठान इसके सदस्य हैं। बड़ौदा के पूर्व क्रिकेटर कॉनर विलियम्स ने कोच पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें सेलेक्‍ट नहीं किया गया। अब इस मामले को लेकर इरफान पठान ने एसोसिएशन को बड़ा सा ईमेल भेजते हुए किरण मोरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान पठान ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल भेजकर पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पठान ने कहा है कि वह सीएसी की बैठक के संबंध कुछ महत्‍वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि मुझे उस समय बहुत निराशा हुई, जब एक सदस्य से जुड़ी घटना को देखा। वह इस प्रतिष्ठित संस्थान को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है। किरण मोरे के कार्य और बयान से वह बहुत परेशान हैं।

‘हमें कॉनर का सम्‍मान करना चाहिए’

इरफान पठान ने कहा है कि कॉनर विलियम्स को कोचिंग स्टाफ में शामिल करने किरण मोरे महज इसलिए रोक रहे हैं, क्योंकि कॉनर मोरे को हेलो या फिर नमस्ते नहीं करते हैं। यह बात बिलकुल बेतुकी है। उन्होंने कहा कि कॉनर विलियम्स खुद रणजी ट्रॉफी के विजेता हैं। उन्होंने 10 साल से भी ज्‍यादा समय तक बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया है। इसलिए हमें कॉनर का सम्मान करना चाहिए।

यह भी पढ़ें

धोनी का बाइक कलेक्शन देख फटी वेंकटेश प्रसाद की आंखें, बोले- ये तो शोरूम है



किरण मोरे का क्रिकेट करियर

बता दें कि भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज किरण मोरे अब 60 वर्ष के हो चुके हैं। उन्‍होंने भारतीय टीम के लिए 49 टेस्‍ट में 1285 रन बनाए हैं। उस दौरान उनके बल्‍ले से 7 अर्धशतक भी निकले। इसके साथ ही उन्‍होंने टीम इंडिया के लिए 94 वनडे मैच खेलते हुए 583 रन बनाए। वनडे में उनके बल्‍ले से कोई अर्धशतक तक नहीं निकला। वनडे में उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर नाबाद 43 रन रहा।

यह भी पढ़ें

बुमराह ने दिया अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट, जानें कब करेंगे टीम इंडिया में वापसी

Hindi News / Sports / Cricket News / इरफान पठान का बड़ा खुलासा, बोले- नमस्‍ते नहीं करने पर चैंपियन को कोच बनने से रोक रहा ये दिग्‍गज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.