scriptIrani Cup 2024 के लिए मुंबई टीम का ऐलान, रहाणे कप्तान तो शार्दुल-पृथ्‍वी समेत ये खिलाड़ी भी टीम में शामिल | Irani Cup 2024 mumbai team squad announce ajinkya rahane prithvi shaw shardul thakur | Patrika News
क्रिकेट

Irani Cup 2024 के लिए मुंबई टीम का ऐलान, रहाणे कप्तान तो शार्दुल-पृथ्‍वी समेत ये खिलाड़ी भी टीम में शामिल

Irani Cup 2024 के लिए मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने मुंबई टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है तो शार्दुल ठाकुर, पृथ्‍वी शॉ और श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया है।

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 11:59 am

lokesh verma

Irani Cup 2024: मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने ईरानी कप 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें बल्‍लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे। यह मुकाबला रेस्‍ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ में खेला जाएगा। मुंबई की टीम में शार्दुल ठाकुर भी एक अनुभवी चेहरा हैं। टीम में इसके अलावा पृथ्‍वी शॉ और श्रेयस अय्यर को भी चुना गया है, जो टीम इंडिया की टेस्‍ट टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। श्रेयस का बल्‍ला हाल ही में हुई दलीप ट्रॉफी में खामोश रहा था, ऐसे में वह इस मैच में अपनी लय को पाने की कोशिश करेंगे।

शार्दुल की नजर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर

मुंबई की टीम में मुशीर खान जैसे युवाओं को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया था। हार्दिक तामारे और सिद्धांत अधात्राव को दो विकेटकीपर के रूप में चुना गया है, जबकि शानदार गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लाल गेंद वाले क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, जो आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उनकी भारतीय टीम में जगह बनाने की संभावना को बढ़ा सकती है।

गेंदबाजी की कमान मुलानी और तनुष कोटियान के पास 

टीम में स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो शम्‍स मुलानी और तनुष कोटियान के पास कमान होगी। मुलानी ने दलीप ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था। बल्‍लेबाजी में इसके अलावा सिद्धेश लाड और आयुष महात्रे जैसे नाम भी हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहित अवस्‍थी और मोहम्‍मद जुनैद खान को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें

अंग्रेजों ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ, 2023 के वर्ल्ड कप बाद पहली बार ODI मैच हारे कंगारू

सरफराज, सूर्यकुमार और शिवम दुबे के खेलने पर संशय

वहीं, अगर सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को भारतीय टीम से रिलीज किया जाता है, तभी ये तीनों टीम से जुड़ेंगे। जहां सरफराज भारतीय टेस्ट टीम, वहीं सूर्यकुमार और दुबे भारतीय टी20 टीम के साथ हैं।

मुंबई की टीम

अज‍िंक्‍य रहाणे (कप्‍तान), पृथ्‍वी शॉ, आयुष महात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तामारे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धातराव (विकेटकीपर), शम्‍स मुलानी, तनुष कौटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोह‍ित अवस्‍थी, मोहम्‍मद जुनैद खान, रॉयस्‍टन डियास।

रेस्ट ऑफ इंडिया टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

Hindi News / Sports / Cricket News / Irani Cup 2024 के लिए मुंबई टीम का ऐलान, रहाणे कप्तान तो शार्दुल-पृथ्‍वी समेत ये खिलाड़ी भी टीम में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो