scriptIPL Mega Auction 2025: IPL के इस मशहूर ऑलराउंडर पर राजस्थान रॉयल्स ने लगाया दांव, 4.20 करोड़ में खरीदा | IPL 2025 Auction: Rajasthan Royals sign Nitish Rana for Rs 4.20 cr | Patrika News
क्रिकेट

IPL Mega Auction 2025: IPL के इस मशहूर ऑलराउंडर पर राजस्थान रॉयल्स ने लगाया दांव, 4.20 करोड़ में खरीदा

ऑलराउंडर नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 4.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स में राणा की एंट्री टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत करेगी।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 06:47 pm

satyabrat tripathi

IPL Mega Auction 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व ऑलराउंडर नीतीश राणा को सोमवार को आईपीएल 2025 नीलामी के दूसरे दिन कैप्ड ऑलराउंडरों की सूची में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 4.20 करोड़ रुपए में अपने साथ शामिल किया। राणा की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए थी। उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखी।
राजस्थान रॉयल्स में राणा की एंट्री टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत करेगी। पारी को संभालने और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने की अपनी क्षमता के लिए मशहूर राणा ने एक भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में टूर्नामेंट में अपनी पहचान बनाई है। IPL में उनका अच्छा अनुभव और लगातार प्रदर्शन रॉयल्स के लिए लाभदायक हो सकता है।
पढ़े: IPL Mega Auction 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपए में खरीदा

राणा के लिए बोली लगाने की शुरुआत CSK ने की। इसके बाद राजस्थान ने 1.60 करोड़ रुपए की बोली लगाई। दोनों टीमों ने कीमत को 2.20 करोड़ रुपये तक बढ़ाया, जिसके बाद आरसीबी भी इस होड़ में शामिल हो गई।
तीनों फ्रेंचाइजी ने बोली को तीन करोड़ रुपये तक बढ़ाया। आरसीबी ने जब बोली को चार करोड़ रुपये तक बढ़ाया तो वह आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही थी, लेकिन राजस्थान ने 4.20 करोड़ रुपये की निर्णायक बोली लगाकर यह डील पक्की कर ली।
नीतीश राणा 2016 में अपने डेब्यू के बाद से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 107 आईपीएल मैचों में 28.34 की औसत से 2,636 रन बनाए हैं। दबाव की स्थितियों को संभालने और बीच के ओवरों में स्पिन का डट कर सामना करने की क्षमता उन्हें किसी भी टीम के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है।
यह भी पढ़े: IND vs AUS: ‘हमने ऐसा जवाब दिया…’, मैच के बाद भावुक हुए कप्तान बुमराह, ऐतिहासिक जीत पर कही ये बात

31 वर्षीय यह खिलाड़ी पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी था, जहां उसने न केवल बल्ले से योगदान दिया, बल्कि कई मौकों पर टीम का नेतृत्व भी किया। टूर्नामेंट में उनकी नेतृत्व क्षमता भी जग जाहिर है। हालांकि, उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले उनकी पुरानी टीम ने रिलीज कर दिया, जिससे वह इस साल के पूल में सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले खिलाड़ियों में से एक बन गए थे।

#IPLAuction2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL Mega Auction 2025: IPL के इस मशहूर ऑलराउंडर पर राजस्थान रॉयल्स ने लगाया दांव, 4.20 करोड़ में खरीदा

ट्रेंडिंग वीडियो