scriptIPL 2025 RTM Retention Policy: IPL 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, RTM के इस्तेमाल से अब इतने खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी फ्रेंचाइजी | ipl 2025 auction news in hindi bcci-and-ipl-team-owners-to-discuss-retentions-and-rtm-on-july-31 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 RTM Retention Policy: IPL 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, RTM के इस्तेमाल से अब इतने खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी फ्रेंचाइजी

IPL 2025 RTM Retention: आईपीएल मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करक फ्रेंचाइजी को अधिकतम पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है।

नई दिल्लीJul 26, 2024 / 09:46 am

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 RTM Retention Policy

IPL 2025 RTM Retention Policy

IPL 2025 RTM Retention Policy: आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीाई और आईपीएल टीमें अब एक्शन में आती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को बैठक होने वाली है जिसमें आईपीएल टीमें कितनी रिटेंशन कर सकती हैं और IPL 2025 की मेगा नीलामी से पहले राइट टू मैच (RTM) के विकल्प क्या होंगे, इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आईपीएल के सीईओ हेमांग अमीन ने 31 जुलाई को होने वाली बैठक के लिए गुरुवार सुबह फ्रेंचाइजी मालिकों को टेक्स्ट मैसेज भेजे, जिसमें उन्हें यह बताया गया कि जल्द बैठक की जानकारी दी जाएगी।
IPL 2025 RTM Retention Policy
अमीन ने यह भी संकेत दिया है कि बैठक 31 जुलाई को दोपहर या शाम को होगी। ऐसा माना जाता है कि सभी मालिकों ने बैठक के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। हालांकि अभी वेन्यू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बैठक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम परिसर में स्थित बीसीसीआई मुख्यालय क्रिकेट सेंटर में होने की उम्मीद है। IPL 2018 मेगा नीलामी के लिए, नीलामी से तीन और अन्य राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करक फ्रेंचाइजी को अधिकतम पांच खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति थी। लेकिन IPL 2022 में दो नई टीमों गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरूआत के परिणामस्वरूप मौजूदा टीमों को चार खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी गई, जिसमें कोई आरटीम कार्ड शामिल नहीं था।
ये भी पढ़ें: IPL Team Owners meeting with BCCI: आईपीएल मालिकों के साथ BCCI इस तारीख को करेगी मीटिंग! अब तक के सबसे बड़े मुद्दे पर होगी बात

IPL 2025 RTM Retention Policy मुद्दे पर हो सकती है बहस

रिपोर्ट में बताया गया है कि BCCI द्वारा रिटेंशन की संख्या पांच या छह रखी जा सकती है। रिटेंशन को सीमित करने के पीछे तर्क यह है कि अधिक संख्या नीलामी के उत्साह को कम कर सकती है। यदि प्रत्येक टीम आठ खिलाड़ियों को बनाए रखती है, तो दुनिया भर और भारत के शीर्ष 80 खिलाड़ी नीलामी से बाहर हो जाएंगे, जिससे पूरी नीलामी प्रक्रिया फीकी हो सकती है। राइट टू मैच विकल्प एक विवादास्पद मुद्दा है जिस पर बैठक में बहस हो सकती है, हालांकि यह संभावना है कि बीसीसीआई ने इस मामले पर पहले ही निर्णय ले लिया है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2025 RTM Retention Policy: IPL 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, RTM के इस्तेमाल से अब इतने खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी फ्रेंचाइजी

ट्रेंडिंग वीडियो