bell-icon-header
क्रिकेट

IPL 2024 प्लेऑफ मैचों के टिकटों की बिक्री आज से, जानें कब और कैसे खरीदें

IPL 2024 Playoffs Tickets: बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ मैचों के टिकट जारी कर दिए हैं। आज 14 मई से आप ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। प्‍लेऑफ मुकाबले 21 मई से खेले जाएंगे।

नई दिल्लीMay 14, 2024 / 01:09 pm

lokesh verma

IPL 2024 Playoffs Tickets: आईपीएल 2024 का लीग चरण अब समाप्ति की ओर है। प्लेऑफ दौड़ में शामिल टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अभी तक सिर्फ केकेआर ही प्लेऑफ में एंट्री कर सकी है, जबकि 6 टीमों के बीच 3 स्थानों के लिए जंग जारी है। इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ मैचों के टिकट जारी कर दिए हैं। आईपीएल 2024 के नॉकआउट मैच 21 मई से शुरू होंगे। जिसमें चार मुकाबले अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे। आज 14 मई से आप ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप कब और कैसे टिकट खरीद सकते हैं?
अहमदाबाद और चेन्‍नई में खेले जाएंगे प्‍लेऑफ मुकाबले

आईपीएल 2024 के लीग चरण में अब सिर्फ सात मैच बचे हैं। इसके बाद 21 मई को प्लेऑफ में क्‍वालीफायर-1 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 22 मई को उसी वेन्‍यू पर एलिमिनेटर खेला जाएगा। फिर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्वालीफायर-2 और 26 मई को उसी वेन्‍यू पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 प्‍लेऑफ के टिकट कहां से खरीदें?

आईपीएल ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ के टिकट 14 मई को शाम 6.00 बजे से लाइव होंगे। फैंस पेटीएम ऐप, पेटीएम इनसाइडर ऐप और insider.in पर विजिट करके ऑनलाइन टिकट खरीदे जा सकते हैं। 

आईपीएल 2024 प्‍लेऑफ के टिकट कब खरीदें?

क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 के टिकट 14 मई शाम 6 बजे से उपलब्ध होंगे। 14 मई को सिर्फ रूपे कार्ड धारी तो 15 मई से सभी लोग टिकट खरीद सकेंगे। एमए चिदंबरम स्टेडियम में फाइनल के टिकट 20 मई शाम 6 बजे से उपलब्ध होंगे। 20 मई को सिर्फ रूपे कार्ड धारी तो 21 मई से सभी लोग टिकट खरीद सकेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024 प्लेऑफ मैचों के टिकटों की बिक्री आज से, जानें कब और कैसे खरीदें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.