इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वैभव अरोड़ा ने अपने पहले ओवर में ही क्विंटन डीकॉक को 10 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद दीपक हुड्डा भी 8 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए। कप्तान केएल राहुल जमने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और आंद्रे रसेल की गेंद पर रमनदीप को कैच देकर पवेलियन लौटे।
मार्कस स्टोइनिस की खराब फॉर्म जारी रही और वह फिर से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष बदोनी ने 29 रन बनाए तो निकोलस पूरन ने 32 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम को 160 के पार पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। सुनील नरेन सबसे किफायती गेंदबाजी रहे और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए।
162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 ओवर के भीतर ही दो झटके लग गए। मोहसिन खान ने पहले सुनील नरेन को आउट किया फिर अंगकृष रघुवंशी को भी 7 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसेक बाद कोलकाता को कोई झटका नहीं लगा और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर फिल साल्ट ने टीम को 15.4 ओवर में ही जीत दिला दी। साल्ट ने 47 गेंदों में 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली तो श्रेयस भी 38 रन बनाकर नाबाद रहे।