bell-icon-header
क्रिकेट

DC vs LSG: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मैदान पर उतरे KL Rahul ने कहा, ‘बहुत कुछ चीजें चल रही हैं’

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 64वें मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। कहा बहुत कुछ चीजे चल रही हैं।

नई दिल्लीMay 14, 2024 / 07:25 pm

Vivek Kumar Singh

DC vs LSG Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां केएल राहुल ने मैदान पर उतर कर उन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया, जो मैच से पहले उनके टीम छोड़ने को लेकर उठ रही थीं। लखनऊ ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स का यह आखिरी मुकाबला है और अगर वह मैच जीत जाती है उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनी रहेगी और हार गई तो अंतिम चार की रेस से आज ही बाहर हो जाएगी।

केएल राहुल ने मैच के बाद ये कहा

टॉस जीतकर केएल राहुल ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे, इसकी वजह है कि हमारी टीम की स्थिति कैसी है और किस चीज से हमारी टीम को मदद मिलेगी। हमारे पास युवा गेंदबाजी आक्रमण हैं। हमारे लिए दोनों मैच जीतना बहुत जरूरी है। पिछले दो मैचों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और मैच हार गए। प्लेऑफ में क्वालीफिकेशन को लेकर बहुत सारी चीजें चल रही हैं। मैच के लिए प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के इम्पैक्ट सब्सटीट्यूशन: ईशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, स्वास्तिक चिकारा और ललित यादव।

लखनऊ सुपर जाइंट्स के इम्पैक्ट सब्सटीट्यूशन: मणिमारन सिद्धार्थ, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, प्रेरक मांकड़ और कृष्णप्पा गौतम।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक पोरेल, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नाईब, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और खलील अहमद।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान।
ये भी पढ़ें: KL Rahul नहीं छोड़ेंगे LSG का साथ, टीम मालिक ने घर बुलाकर लगाया गले, वाइफ अथिया का आया रिएक्शन

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs LSG: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मैदान पर उतरे KL Rahul ने कहा, ‘बहुत कुछ चीजें चल रही हैं’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.