रचिन रविंद्र पर एक बार फिर सबकी निगाहें होंगी, जिन्होंने पहले दो मुकाबलों में कमाल की बल्लेबाजी की थी। लगातार 2 मैच गंवाने वाले चेन्नई को जीत की पटरी पर लौटाने में इस खिलाड़ी की अहम भूमिका रहेगी। ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे और डेरिल मिचेल पर भी आज दारोमदार रहेगा। गेंदबाजों से आज कप्तान सटीक लाइन और लेंथ की उम्मीद करेंगे, क्योंकि चेपॉक की स्क्वायर बांउड्रीज सिर्फ 65-66 मीटर की हैं। महीश तिक्षणा और दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को भी आज अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और महेश तिक्षणा।कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11
सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।