bell-icon-header
क्रिकेट

IPL 2023 Schedule : गुजरात-चेन्नई के बीच पहला मुकाबला 31 मार्च को, कब-किसका मैच देखें पूरा शेड्यूल

IPL 2023 Full Schedule : बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये ओपनिंग सेरेमनी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और लीग मैचों को आखिरी मुकाबला 21 मई को होगा। आइये जानते हैं आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल।

Feb 18, 2023 / 09:11 am

lokesh verma

आईपीएल 2023 का ऐलान, गुजरात-चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबलाI

ipl 2023 Schedule Announced : टी20 लीग सबसे बड़े महाकुंभ यानि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। आईपीएल 2023 का पहले मुकाबले गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। आईपीएल का ये ओपनिंग सेरेमनी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जबकि लीग मैचों का आखिरी मुकाबला 21 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। बता दें कि अभी तक बीसीसीआई ने आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2023 के तहत कुल 74 मैच खेले जाने हैं। पहले लीग राउंड में सभी 10 टीम 14-14 मैच खेलेंगी। इस तरह लीग राउंड के तहत कुल 70 मैच खेले जाने हैं। इसके बाद प्लेऑफ के तहत कुल चार मैच होंगे। इस तरह आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाने हैं। आईपीएल 2023 के मैच देशभर के कुल 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे।

हर टीम 7 मैच घर और 7 मैच खेलेगी विपक्षी के घर

आईपीएल 2023 के शेड्यूल के अनुसार एक टीम को 7 लीग मैच अपने घर और 7 मैच विपक्षी टीम के घर खेलने होंगे। बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का आयोजन 4 मार्च से 26 मार्च तक किया जाएगा। इसके बाद ही आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत की जाएगी।

आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2023 Schedule : गुजरात-चेन्नई के बीच पहला मुकाबला 31 मार्च को, कब-किसका मैच देखें पूरा शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.