bell-icon-header
क्रिकेट

IPL 2023 : बालाजी के नाम पहली हैट्रिक, युवी-रोहित और मिश्रा के नाम स्पेशल रिकॉर्ड, ये हैं IPL में हैट्रिक लेने वाले स्टार प्लेयर्स

IPL 2023 Rashid Khan Hattrick : आईपीएल के 16वें सीजन में रविवार को हुए मुकाबले में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने कोलकत्ता के खिलाफ हैट्रिक लिया। ऐसा करने वाले राशिद खान आईपीएल के तीसरे कप्तान हैं। आईपीएल की पहली हैट्रिक 2008 में चेन्नई के बॉलर लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी। कुल मिलाकर अब तक आईपीएल के इतिहास में 19 गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट ली है।

Apr 10, 2023 / 12:56 pm

Paritosh Shahi

बालाजी के नाम पहली हैट्रिक, युवी-रोहित और मिश्रा के नाम स्पेशल रिकॉर्ड

ipl 2023 Rashid Khan Hattrick : केकेआर के खिलाफ मुकाबले में अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली| लेग स्पिनर खान ने पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल, उसके बाद सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट करके यह हैट्रिक पूरी की| हालांकि मैच का परिणाम राशिद के हैट्रिक के बाद भी गुजरात के पक्ष में नहीं रहा, जिसकी वजह रिंकू सिंह बने| जिन्होंने यश दयाल के आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर केकेआर को कभी ना भूलने वाली जीत दिलाई|

यह आईपीएल के इतिहास में 22वीं हैट्रिक रही| अब तक आईपीएल में 19 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है| 40 वर्षीय अमित मिश्रा जो फिलहाल लखनऊ की टीम से जुड़े हैं, उन्होंने तीन बार हैट्रिक ली है| तीन बार हैट्रिक लेने वाले अमित एकमात्र गेंदबाज है| उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के तरफ से साल 2008, डेक्कन चार्जर्स के तरफ से साल 2011, और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2013 में हैट्रिक ली थी|


एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक विकेट लिया युवराज ने

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह ने किंग्स XI पंजाब की ओर से खेलते हुए साल 2009 में गजब कारनामा किया था| उन्होंने एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया |पहली हैट्रिक युवराज सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ ली थी| जबकि इसी साल अगली हैट्रिक उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध ली |

रोहित शर्मा के भी दर्ज है हैट्रिक

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है| रोहित ने आखरी बार गेंदबाजी 2014 आईपीएल में की थी| 2009 में जब रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे, तब उन्होंने अपने मौजूदा टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी और उस सीजन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था| रोहित ने 2009 आईपीएल में हैट्रिक सहित 11 विकेट अपनी झोली में डाले थे| रोहित ऑफ स्पिनर हैं और आईपीएल में अब तक कुल 15 विकेट उनके नाम दर्ज है|


फर्स्ट हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने थे बालाजी

आईपीएल साल 2008 में शुरू हुआ था और इसी साल चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर लक्ष्मीपति बालाजी ने आईपीएल में पहला हैट्रिक विकेट लिया था। चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। उस मैच में इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को बालाजी ने लगातार तीन गेंदों पर पवेलियन भेजा था और आईपीएल इतिहास का पहला हैट्रिक अपने नाम किया था|

यह भी पढ़ें

करियर होने वाला था खत्म, 5 छक्के लगाने वाले लाल की कहानी जानिए

हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची

1. लक्ष्मीपति बालाजी (CSK) बनाम KXIP, 2008
2. अमित मिश्रा (डीडी) बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2008
3. मखाया एंटिनी (सीएसके) बनाम KKR, 2008
4. युवराज सिंह (डेक्कन चार्जर्स) बनाम MI, 2009
6. युवराज सिंह (KXIP) बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2009
7. प्रवीण कुमार (आरसीबी) बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2010
8. अमित मिश्रा (डेक्कन चार्जर्स) बनाम KXIP, 2011
9. अजीत चंदीला (राजस्थान रॉयल्स) बनाम पुणे वारियर्स, 2012
10. सुनील नरेन (केकेआर) बनाम KXIP, 2013
11. अमित मिश्रा (SRH) बनाम पुणे वारियर्स, 2013
12. प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स) बनाम KKR, 2014
13. शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स) बनाम SRH, 2014
14. अक्षर पटेल (KXIP) बनाम गुजरात लायंस, 2016
15. सैम बद्री (आरसीबी) बनाम MI, 2017
16. एंड्रयू टाय (गुजरात लायंस) बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, 2017
17.जयदेव उनादकट (राइजिंग पुणे सुपर जायंट) SRH, 2017
18. सैम करन (KXIP) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2019
19.श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स) बनाम RCB, 2019
20. हर्षल पटेल (RCB) बनाम MI, 2021
21. युजी चहल (राजस्थान रॉयल्स) बनाम KKR, 2022
22. राशिद खान (गुजरात टाइटन्स) बनाम KKR, 2023

यह भी पढ़ें

एक पारी में 17 छक्के मारने वाला बल्लेबाज, जिसने अश्विन, चहल- बोल्ट को पानी पिला दिया



संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2023 : बालाजी के नाम पहली हैट्रिक, युवी-रोहित और मिश्रा के नाम स्पेशल रिकॉर्ड, ये हैं IPL में हैट्रिक लेने वाले स्टार प्लेयर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.