bell-icon-header
क्रिकेट

IPL 2023 : Punjab Kings से इस तारीख को जुड़ेगा 11.50 करोड़ पाने वाला बल्लेबाज, ऐसा होगा टीम कॉम्बिनेशन

Liam Livingstone Punjab Kings IPL 2023 : इंग्लैंड के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को आईपीएल 2023 में भाग लेने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इस सप्ताह के अंत तक फिटनेस मंजूरी मिल जाएगी| जिससे वह अपनी टीम पंजाब किंग्स से इस महीने जुड़ पाएंगे, जिसके बाद पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद है|

Apr 08, 2023 / 01:37 pm

Paritosh Shahi

Punjab Kings से इस तारीख को जुड़ेगा 11.50 करोड़ पाने वाला बल्लेबाज

Liam Livingstone Punjab Kings ipl 2023 : पिछले आईपीएल सीजन में जिस बल्लेबाज ने लगभग 183 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे। वह इस महीने 10 तारीख को फिर से पंजाब किंग्स के साथ जुड़ जाएगा। लियम लिविंगस्टोन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो 5 ओवर भी विकेट पर टिक जाएं, तो विपक्षी गेंदबाजों को तहस-नहस कर देते हैं। कप्तान शिखर धवन शानदार फॉर्म में है, वही उनके साथ बल्लेबाजी करने प्रभसिमरण सिंह उतरते हैं, उनमें क्या काबिलियत है पिछले मैच में वह साबित कर चुके हैं। ऐसे में जब लिविंगस्टोन पंजाब के बल्लेबाजी क्रम में जुड़ जाएंगे, तब अंत में तेज फिनिश करने का दारोमदार इन्हीं पर होगा|


चार महीने पहले हो गए थे चोटिल

4 महीने पहले जब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी, तब उस समय अपने पदार्पण टेस्ट के दौरान लिविंगस्टोन चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में गंभीर चोट लगी थी। जिसके बाद से वह क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। फिलहाल लिविंगस्टोन को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से रविवार तक फिटनेस की मंजूरी मिल जाएगी। जिसके बाद वह इंग्लैंड से फ्लाइट लेकर भारत आएंगे और अपनी टीम पंजाब किंग के साथ 10 अप्रैल को जुड़ेंगे।

13 अप्रैल को खेलेंगे पहला मैच

पंजाब किंग्स को तीसरा मुकाबला 9 अप्रैल को कल दोपहर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है| यह तय है कि लिविंगस्टोन इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे| वही जब 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स अपने चौथे मुकाबले में खेलने उतरेगी, तब तक लिविंगस्टोन अपना फिटनेस हासिल कर चुके होंगे और उस मैच में पंजाब किंग्स के लिए बतौर ऑलराउंडर उतरेंगे|

सिकंदर रजा की ले सकते हैं जगह

13 अप्रैल को जब पंजाब किंग्स अपना चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी तब लियम लिविंगस्टोन को टीम में शामिल करने के बाद जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को बाहर बिठाया जा सकता है। जिसके बाद टीम कंबीनेशन कुछ इस प्रकार होगी।

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरण सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा (WC), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा ।

यह भी पढ़ें

16.25 करोड़ में बिकने वाला खिलाड़ी बोला, IPL से ज्यादा ये है जरूरी, धोनी हो सकते हैं निराश


ऐसा रहा है आईपीएल कैरियर

लियम लिविंगस्टोन ने आईपीएल में अब तक 23 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 23 बार बल्लेबाजी करते हुए लगभग 28 की औसत से 549 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 167 का रहा है और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें

एक पारी में 17 छक्के मारने वाला बल्लेबाज, जिसने अश्विन, चहल- बोल्ट को पानी पिला दिया

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2023 : Punjab Kings से इस तारीख को जुड़ेगा 11.50 करोड़ पाने वाला बल्लेबाज, ऐसा होगा टीम कॉम्बिनेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.