क्रिकेट

IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। ताहलिया मैक्ग्रा को कप्तान बनाया गया है।

नई दिल्लीNov 23, 2024 / 03:56 pm

satyabrat tripathi

India Women vs Australia Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान किया गया है। एलिसा हीली की जगह ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कमान ताहलिया मैक्ग्रा को दी गई है।
एलिसा हीली को महिला बिग बैश लीग के दौरान लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाई हैं। अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उनके फिट होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के हेड ऑफ परफार्मेंस ( महिला क्रिकेट) और राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेग्लर ने कहा, “एलिसा हीली को भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर रखने का निर्णय एशेज को दीर्घकालिक दृष्टि से देखते हुए लिया गया है। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता अगले कुछ सप्ताहों में स्पष्ट हो जाएगी।”
यह भी पढ़े: Champions Trophy 2025 के आयोजन के लिए ICC ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, लिया जा सकता है कड़ा फैसला

उन्होंने आगे कहा कि ताहलिया मैक्ग्रा ने विश्वकप के दौरान शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उन्हें एश गार्डनर का सहयोग मिलेगा, जो मैदान के अंदर और बाहर बेहद मजबूत लीडर के तौर पर उभरी हैं।
ऑस्ट्रेलिया 5-11 दिसंबर तक ब्रिस्बेन और पर्थ में भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा। इसके बाद 19-23 दिसंबर तक वेलिंगटन में T20 विश्व कप चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा।

सभी छह मैच आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में 18 मैचों में 28 अंकों के साथ स्टैंडिंग में पहले स्थान पर है और भारत में होने वाले 2025 महिला एकदिवसीय विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। शीर्ष पांच टीमें और मेजबान भारत सीधे वनडे विश्व कप के लिए आगे बढ़ेंगे, जबकि अन्य चार टीमें क्वालीफायर में खेलेंगी।
यह भी पढ़े: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह के पंजे ने तोड़ा महान कपिल देव का ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

तहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल और जॉर्जिया वेयरहैम

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.