scriptवनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ियों की हुई छुट्टी | Indian women’s team announced for ODI and T20I home series vs West Indies women | Patrika News
क्रिकेट

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Indian women’s team announced for ODI and T20I vs West Indies: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज से वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 10:25 pm

satyabrat tripathi

Indian women’s team announced for ODI and T20I home Series: ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर क्लीन स्वीप झेलनी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज से वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 15 से 19 दिसंबर तक वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 22 से 27 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इस टीम में तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को नहीं शामिल किया गया है। अरुंधति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल तीसरा वनडे खेला और 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। वहीं यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पूनिया चोटिल थीं और इसलिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकुर, रेणुका सिंह ठाकुर।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिस्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकुर, मिन्नू मणि, राधा यादव।

वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल

15 दिसंबर: पहला T20 – डीवाई पाटिल, नवी मुंबई – 7PM IST
17 दिसंबर: दूसरा T20 – डीवाई पाटिल, नवी मुंबई – 7PM IST
19 दिसंबर: तीसरा T20 – डीवाई पाटिल, नवी मुंबई – 7PM IST
22 दिसंबर: पहला ODI – कोतांबी स्टेडियम, वडोदरा – 1:30PM IST
24 दिसंबर: दूसरा ODI – कोतांबी स्टेडियम, वडोदरा – 1:30PM IST
27 दिसंबर: तीसरा ODI – कोतांबी स्टेडियम, वडोदरा- 9:30AM IST

Hindi News / Sports / Cricket News / वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो