क्रिकेट

INDW vs AUSW 2nd ODI Live Streaming: भारतीय टीम करेगी पलटवार या ऑस्ट्रेलिया जीतेगी सीरीज? जानें कब और कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे

India Women vs Australia Women 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर दिन रविवार को खेला जाएगा।

नई दिल्लीDec 07, 2024 / 06:10 pm

satyabrat tripathi

IND Women vs AUS Women: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज 2022-25 आईसीसी महिला टी-20 चैंपियनशिप (2022–2025 ICC Women’s Championship) का हिस्सा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व ताहलिया मैक्ग्रा कर रही है।
पहले वनडे में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही मेजबान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत को 34.2 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 16.2 ओवर में 102/5 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी। अब भारतीय टीम को सीरीज में बने रहना है तो उसे हरहाल में ऑस्ट्रेलिया टीम से दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS, 2nd Test: जब जसप्रीत बुमराह की वजह से दूसरे दिन बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम से कड़ी चुनौती मिली है। महिला वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच कुल 54 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 44 में जीत जबकि 10 मैच में भारत से हार झेलनी पड़ी है।

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच दूसरा वनडे मैच ब्रिस्बेन के ऐलन बॉर्डर फील्ड में 8 दिसंबर, दिन रविवार को भारतीय समयानुसार सुबह 05ः15 बजे खेला जाएगा।

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच दूसरे वनडे मैच का प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा?

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच दूसरे वनडे मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत महिला – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), उमा छेत्री, हरलीन देयोल, ऋचा घोष, तेजल हसाबनिस, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, प्रिया पूनिया, अरूंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, तितास साधू, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर, राधा यादव ।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ट्रेविड हेड ने ठोका शतक, डे-नाइट टेस्ट में बना डाला यह रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया महिला– ताहलिया मैकग्रा (कप्तान), एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन, किम गार्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs AUSW 2nd ODI Live Streaming: भारतीय टीम करेगी पलटवार या ऑस्ट्रेलिया जीतेगी सीरीज? जानें कब और कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.