bell-icon-header
क्रिकेट

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीम की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेले गए पिछले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

Dec 30, 2023 / 02:05 pm

Siddharth Rai

India Women vs Australia Women, 2nd ODI: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला आज खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए यह करो या मरो मुक़ाबला है।

हेड टू हेड –
महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 51 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने सिर्फ 10 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 41 मुक़ाबले ऑस्ट्रेलिया के नाम हैं। भारत को पिछले छह वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेले गए पिछले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड –
भारतीय महिला टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में 6 मैच खेले हैं। उन्होंने इनमें से 2 गेम जीते हैं और 3 हारे हैं, जबकि 1 गेम बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वानखेड़े में 3 मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत हासिल हुई है, जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रॉड्रिग्स,दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, अमनजोत कौर, रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग, किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीम की प्लेइंग 11

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.