bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs NEP: आज भारत-नेपाल का मैच भी बारिश से धुला तो क्‍या सुपर-4 में पहुंच सकेगी टीम इंडिया, जानें पूरा गणित

India vs Nepal Weather Report: एशिया कप 2023 में पाक के खिलाफ भारत का पहला मैच बारिश से धुलने के बाद अब भारत बनाम नेपाल मैच भी बारिश से धुल सकता है। अगर ये कैंडी के पल्‍लेकल में आज खेला जाने वाला ये मैच भी रद्द होता है तो क्‍या भारत सुपर-4 पहुंच पाएगा? आइये जानें

Sep 04, 2023 / 09:39 am

lokesh verma

आज भारत-नेपाल का मैच भी बारिश से धुला तो क्‍या सुपर-4 में पहुंच सकेगी टीम इंडिया, जानें पूरा गणित।

India vs Nepal Asia Cup 2023 5th Match Weather Report: एशिया कप 2023 में पाकिस्‍तान के खिलाफ कैंडी के पल्‍लेकल स्‍टेडियम में खेला गया भारत का पहला महामुकाबला बारिश से धुल गया था। जिसके चलते फैंस भी काफी निराश नजर आए। वहीं, आज 4 सितंबर को भारत ग्रुप ए का दूसरा और आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ खेलने उतरेगा। पल्‍लेकल स्‍टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। यदि भारत का ये मैच भी बारिश की वजह से बेनतीजा खत्‍म हुआ तो क्‍या टीम इंडिया सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर पाएगी? फैन्स के मन में इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। आइये जानते मैच होने या नहीं होने पर भारत सुपर-4 पहुंच पाएगा या नहीं?

मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को भी पल्लेकल स्‍टेडियम में दिन की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हो सकती है। इसके बाद देर रात तक बूंदाबांदी का दौर चलने की संभावना है। टॉस से पहले दोपहर 2 बजे भी भारी बारिश के आसार हैं। अगर ऐसा होता है तो टॉस में भी देरी हो सकती है। कम बारिश की स्थिति में ओवर घटाए जा सकते हैं और अधिक बारिश होने पर मैच रद्द भी हो सकता है।

बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्‍या होगा?

भारत और नेपाल का मुकाबला भी अगर बारिश की वजह से रद्द होता है तो नियमानुसार भारत और नेपाल को एक-एक अंक मिलेंगे। इस पर प्‍वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया के 2 अंक हो जाएंगे। जबकि पिछला मुकाबला पाकिस्‍तान से हारने वाली नेपाल की टीम का एक अंक ही रह जाएगा। इस तरह भारतीय टीम 2 अंक के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली को तीसरे नहीं चौथे नंबर पर करनी चाहिए बल्‍लेबाजी, सर्वे में बड़ा खुलासा


नेपाल से हारने या जीतने पर क्या होगा?

भारतीय टीम का नेपाल से हारना बेहद मुश्किल है, लेकिन क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। यदि ये उलटफेर हुआ तो नेपाल 2 अंक के साथ सुपर-4 में क्वालीफाई कर जाएगा और भारतीय टीम 1 अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, अगर भारत ये मैच जीतता है तो वह 3 अंक साथ सुपर-4 में प्रवेश कर जाएगा। जबकि नेपाल की टीम शून्‍य अंक के साथ बाहर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

पाक के बाद बांग्लादेश की सुपर-4 में एंट्री, श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ीं, जानें अन्य टीमों का हाल

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NEP: आज भारत-नेपाल का मैच भी बारिश से धुला तो क्‍या सुपर-4 में पहुंच सकेगी टीम इंडिया, जानें पूरा गणित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.