bell-icon-header
क्रिकेट

यशस्वी का अर्धशतक, भारत के लंच तक तक दो विकेट पर 103 रन, शुभमन और रोहित फिर फेल

पहले दिन लंच तक भारत ने अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 51 रन और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। जायसवाल ने 89 गेंद पर टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अब तक छह चौके और एक सिक्स लगाया है।

Feb 02, 2024 / 12:45 pm

Siddharth Rai

India vs England, Visakhapatnam Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है। विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लांच तक दो विकेट पर 103 रन बना लिये है। खब्बू सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल शानदार अर्धशतक लगकार अब भी क्रीज़ पर हैं।

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 40 रन जोड़े। रोहित शर्मा को 14 रन पर इंग्लैंड की ओर टेस्ट में डेब्यू करने वाले शोएब बशीर ने पोप के हाथों कैच आउट कराकर अपना पहला विकेट लिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल 34 रन को 29वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। भारत ने लंच तक 31 ओवर में 103 रन बना लिये है और उसके दो बेहतरीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है। यशस्वी नाबाद 51 रन और श्रयेस अय्यर शून्य पर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड की ओर से लंच तक शोएब बशीर और बेन फोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / यशस्वी का अर्धशतक, भारत के लंच तक तक दो विकेट पर 103 रन, शुभमन और रोहित फिर फेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.