bell-icon-header
क्रिकेट

Ind vs Ban, 2nd Test, Day 4: रविचंद्रन अश्विन चमके, बांग्लादेश चौथे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट पर 26 रन

बारिश से प्रभावित मुकाबले के चौथे दिन बांग्लादेश को 233 रन पर समेटने के बाद भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 06:15 pm

satyabrat tripathi

India vs Bangladesh, 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित मुकाबले के चौथे दिन बांग्लादेश को 233 रन पर समेटने के बाद भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत ने बांग्लादेश पर 52 रन बढ़त हासिल की।
वही, बांग्लादेश ने चौथे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए थे। बांग्लादेश के जाकिर हसन 10 रन और हसन महमूद 4 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से क्रीज पर शादमान इस्लाम ( नाबाद 7 रन) और पहली पारी में शतक जड़ने वाले मोमिनुल हक (0) जमे हुए थे।
यह भी पढ़ेंः भारत ने कानपुर टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे तेज 50, 100, 150… रनों जैसे इन 5 रिकॉर्डों को किया चकनाचूर

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का धमाकेदार अर्द्धशतक

इससे पहले भारत ने चौथे दिन पहली पारी में तेजी से रन जुटाए। केएल राहुल ( 68 रन, 43 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) और यशस्वी जायसवाल (72 रन, 51 गेंद, 12 चौके, 2 छक्के) के शानदार अर्द्धशतकों से भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। विराट कोहली अपना 31वां टेस्ट अर्द्धशतक लगाने से चूक गए। कोहली ने 35 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के संग 47 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 36 गेंद में 39 रन जबकि रोहित शर्मा ने 11 गेंद में एक चौके और 3 छक्के संग 23 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहंदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने 4-4 विकेट लिए। हसन महमूद ने एक विकेट हासिल किया।

बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने जड़ा शतक

वर्षा प्रभावित मुकाबले में बांग्लादेश की टीम चौथे दिन पहली पारी में 3 विकेट पर 107 रन से आगे खेलने के लिए उतरी। लेकिन जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने अपना 13वां टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने नाबाद शतकीय (107) पारी के दौरान 17 चौका और एक छक्का लगाया। इसके अलावा शादमान इस्लाम ने 24, कप्तान शांतो ने 31, मेहंदी हसन मिराज ने 20 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ेंः India vs Bangladesh, 2nd Test: दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा की एंट्री

भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 18 ओवर में 7 मेडन फेंके और 50 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिए है।
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: 4,4,4,4,4,4… यशस्वी जायसवाल का ताबड़तोड़ अर्धशतक, भारत ने मात्र 10 ओवर में ठोके 99 रन

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind vs Ban, 2nd Test, Day 4: रविचंद्रन अश्विन चमके, बांग्लादेश चौथे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट पर 26 रन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.