scriptIND vs BAN: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, रोहित शर्मा ने चुनी यह प्लेइंग 11 | India vs Bangladesh, 2nd Test Day 1: rohit sharma won the toss chose to bowl no Kuldeep yadav | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, रोहित शर्मा ने चुनी यह प्लेइंग 11

India vs Bangladesh, 2nd Test Day 1: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कानपुर में रात भर बारिश हुई […]

नई दिल्लीSep 27, 2024 / 12:02 pm

Siddharth Rai

India vs Bangladesh, 2nd Test Day 1: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कानपुर में रात भर बारिश हुई है। जिसके चलते मैदान गीला हो गया था और टॉस में देरी हुई है।
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा था कि कानपुर की पिच को देखते हुए कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। लेकिन भारत पहले मैच के विनिंग कॉन्बिनेशन के साथ उतरा है। वहीं बांग्लादेश इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना चाहता था। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। तस्कीन अहमद और नाहिद राणा को बाहर कर खालिद अहमद और तैजुल इस्लाम को मौका मिला है।
आज पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है। यह काली मिट्टी की पिच है। परंपरागत रूप से यहां की पिचें धीमी और कम बाउन्स वाली होती हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है। पिच पर हल्की हल्की घास भी है। काली मिट्टी की पिच में क्ले की मात्रा अधिक होती है, वह पानी को बेहतर तरीके से सोखती है। जिससे पिच अधिक समय तक बिना दरार के बनी रह सकती है। हालांकि इससे असमान उछाल पैदा होता है और बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं होगा।
भारत ने टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब भारत और बांग्लादेश कानपुर में एक टेस्ट में आमने-सामने होंगे। भारत का कानपुर में रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। उसने यहां 23 टेस्ट में केवल तीन मैच गंवाए हैं। हालांकि, वे सिर्फ सात मैच जीतने में सफल रहे हैं, जबकि अधिकांश 13 टेस्ट ड्रॉ में समाप्त हुए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शदमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, रोहित शर्मा ने चुनी यह प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो