bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट चटका रचा इतिहास, इस मामले में शेन वॉन की बराबरी की

भारतीय टीम की जीत के हीरो अश्विन रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट लिए। अश्विन ने इस मैच में शतक भी लगाया था। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

नई दिल्लीSep 22, 2024 / 02:07 pm

Siddharth Rai

Ravichandran Ashwin, India vs Bangladesh, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
अश्विन ने इस मैच में पहले बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 133 गेंद पर 113 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में दूसरी पारी में छह विकेट चटकाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में 37वीं बार पांच से अधिक विकेट लेने का कारनाम करते हुए अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया स्पिनर शेन वॉन के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।
टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
67 मुरलीधरन (133 मैच )
37 आर अश्विन (101*मैच)
37 शेन वॉर्न (145 मैच)
36 रिचर्ड हैडली (86 मैच)
35 अनिल कुंबले (132 मैच)

इसके अलावा आर अश्विन सबसे अधिक उम्र में पांच विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि अश्विन ने भारत में किसी ऐशियाई टीम के खिलाऊ पांच विकेट लिए हैं। शतक और पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात की जाये तो इयन बॉथम, गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद, जैक्स कैलिस, शाकिब अल हसन, रवींद्र जाडेजा और आर अश्विन का नाम भी इसमें जुड़ गया है।
एक ही टेस्ट में सबसे ज़्यादा बार शतक और पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
5 इयान बॉथम
4 आर अश्विन *
2 जी सोबर्स/ मुश्ताक मोहम्मद/ जे कैलिस/ शाकिब अल हसन/ रवींद्र जडेजा

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजे जाने पर अश्विन कहा, ‘मैं जब भी चेन्नई में आकर खेलता हूं तो यहां मुझे बेहद अच्छा लगता है। मैंने यहां काफी क्रिकेट देखा और खेला है। मैं अब आप को खुशी देते हुए, अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। मैंने पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी की और आज विकेट लिये यह एक विशेष भाव है। मैं पहले एक गेंदबाज हूं और उसी तरह सोचता हूं लेकिन जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो उसी हिसाब से सोचने का प्रयास कर रहा था।’

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट चटका रचा इतिहास, इस मामले में शेन वॉन की बराबरी की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.