क्रिकेट

IND vs AUS 3rd test Playing 11: भारतीय टीम से इस तेज गेंदबाज की होगी छुट्टी, टीम में होंगे दो बदलाव, गाबा में हो सकती है ये प्लेइंग-11

गाबा टेस्ट में भारत दो बलदाव के साथ उतार सकता है। ये दोनों बदलाव बॉलिंग यूनिट में किए जा सकते हैं। लगातार फ्लॉप साबित हो रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा की छुट्टी तय है।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 10:14 am

Australia vs India 3rd test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का तीसरा मुक़ाबला 14 दिसम्बर से खेला जाएगा। ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव के साथ उतार सकता है। एडलेड में खेले गए डे -नाइट टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद भारत के लिए करो या मरो मैच होगा। अगर भारत यहां से एक भी मैच हारती है तो उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएगी।

भारतीय टीम में होंगे दो बदलाव

गाबा टेस्ट में भारत दो बलदाव के साथ उतार सकता है। ये दोनों बदलाव बॉलिंग यूनिट में किए जा सकते हैं। लगातार फ्लॉप साबित हो रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा की छुट्टी तय है। राणा ने अबतक खेलें गए दो मैचों में 45 ओवर फेंके हैं और 50.75 की खराब औसत से सिर्फ चार विकेट लिए हैं। एडलेड टेस्ट में राणा ने 16 ओवरों में 86 रन लुटाए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.40 की रही थी। जो टेस्ट क्रिकेट में बहुत ज्यादा है।

हर्षित राणा किन होगी छुट्टी

हर्षित राणा की जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिल सकता है। कृष्णा ने इस सीरीज से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

रविचंद्रन अश्विन की जगह वॉश‍िंगटन सुंदर की वापसी

इसके अलावा अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गाबा में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। अश्विन ने एडिलेड टेस्ट में 53 रन देकर एक विकेट लिया था और गाबा की पिच में स्पिनरों के लिए कुछ खास नहीं है। ऐसे में टीम वॉश‍िंगटन सुंदर की वापसी करा सकती है। सुंदर बल्ले से योगदान देते हैं। पिछली बार जब गाबा में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की थी तब सुंदर ने अहम रोल निभाया था।

सुंदर ने ऐतिहासिक जीत में निभाई थी अहम भूमिका

सुंदर ने पहली पारी में मुश्किल स्थिति में 62 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ 123 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की थी। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी झटके थे।
भारत की संभावित प्लेइंग 11-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉश‍िंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 –
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 3rd test Playing 11: भारतीय टीम से इस तेज गेंदबाज की होगी छुट्टी, टीम में होंगे दो बदलाव, गाबा में हो सकती है ये प्लेइंग-11

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.