scriptIND vs AUS: भारत का पलटवार, जसप्रीत बुमराह के ‘पंजे’ ने ऑस्ट्रेलिया को किया 104 पर ढेर, इंडिया ने बनाई 46 रनों की लीड | India vs Australia 1st Test: Jasprit Bumrah took five wickets AUS bowled out for 104 runs in perth test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: भारत का पलटवार, जसप्रीत बुमराह के ‘पंजे’ ने ऑस्ट्रेलिया को किया 104 पर ढेर, इंडिया ने बनाई 46 रनों की लीड

दूसरे दिन सात विकेट पर 67 रन के आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया आज सिर्फ 37 रन और जोड़ सकी और 104 पर ढेर हो गई। इस आधार पर भारत ने पहली पारी में 46 रनों की लीड बना ली है।

नई दिल्लीNov 23, 2024 / 10:06 am

Siddharth Rai

Australia vs India, 1st Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। भारत को 150 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मात्र 104 रन पर ढेर हो गई है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह की कहर बरपती गेंदबाजी के सामने कंगारू लड़खड़ा गए।
दूसरे दिन सात विकेट पर 67 रन के आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया आज सिर्फ 37 रन और जोड़ सकी और 104 पर ढेर हो गई। इस आधार पर भारत ने पहली पारी में 46 रनों की लीड बना ली है। ऑस्ट्रेलिया को आज का पहला झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा। उन्हें बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। कैरी 21 रन बना सके। इसके बाद नाथन लियोन हर्षित राणा का शिकार हुए। वह पांच रन बना सके। ये दोनों विकेट भारत ने शुरुआती एक घंटे के अंदर ले लिए थे।
इसके बाद स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुटा दिये। दोनों एक घंटे तक बल्लेबाजी करते रहे और 10वें विकेट के लिए 110 गेंद में 25 रन की साझेदारी की। इस दौरान स्टार्क ने 112 गेंद में दो चौके की मदद से 26 रन बनाए। उन्हें हर्षित ने शिकार बनाया। हेजलवुड सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। वहीं हर्षित राणा को तीन, जबकि मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं हासिल हुईं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारत का पलटवार, जसप्रीत बुमराह के ‘पंजे’ ने ऑस्ट्रेलिया को किया 104 पर ढेर, इंडिया ने बनाई 46 रनों की लीड

ट्रेंडिंग वीडियो