bell-icon-header
क्रिकेट

T20 WC 2021: भारत के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका, जानिए क्या है समीकरण

दुबई में चल रहा है T20 वर्ल्ड कप इंटरनेशनल में भारत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हुए मुकाबले में बुरी तरह हार गया। जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को करारा झटका लगा है, लेकिन उम्मीद पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। आइए जानते हैं सेमीफाइनल में भारत कैसे पहुंच सकता है ,और क्या है समीकरण ?

Nov 01, 2021 / 10:09 am

Paritosh Shahi

Virat Kohli

T20 विश्व कप में भारत कल हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार गया। इसके साथ ही भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने लगभग खत्म हो चुका है। बाकी बचे तीनों में अगर भारत बड़े अंतर से मैच जीतता है और न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार जाता है, तब कोहली की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। लेकिन इसकी संभावना कम दिख रही है क्योंकि अफगानिस्तान के मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम सभी मामले में बेहतर है। एक और समीकरण यही बताता है अगर न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार भी जाता है तो बाकी बचे दोनों मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करके न्यूजीलैंड भारत से पहले ही सेमीफाइनल में अपना दावा मजबूत कर लेगा। अफगानिस्तान की टीम भी अभी सेमीफाइनल का दावेदार है।भारत के बाकी तीनों मैच कमजोर टीमों से होने हैं, और यह माना जा सकता है कि भारत तीनों मैच जीत लेगा।भारत और न्यूजीलैंड दोनों को बाकी के मुकाबले अफगानिस्तान स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ खेलने हैं।
समीकरण यह है कि,अगर भारत अपने बाकी के तीनों मुकाबलों में बड़ी अंतर से जीत हासिल करती है और न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार जाता है तब भारत का रन रेट बेहतर होने से उसे सेमीफाइनल में जगह मिल सकती है |ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के 6 अंक होंगे और बेहतर रन रेट वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगा। भारत का मौजूदा रन रेट -1.609 है और दोनों मैच हारने के कारण 0 अंक पर है। वहीं न्यूजीलैंड का रन रेट +0.765 तथा अफगानिस्तान का रन रेट + 3.097 है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए लीग मैच खत्म होते होते अपना रन रेट इन दोनों टीमों से बेहतर करना होगा|
भारत के आगामी मैच किसके-किसके खिलाफ है

भारत को 3 नवंबर को अफगानिस्तान, 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और आठ नंबर को नामीबिया के खिलाफ खेलना है । भारतीय फैंस यह उम्मीद कर सकते हैं कि बाकी तीनों मुकाबले में भारत बड़े अंतर से जीत दर्ज करें और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखें।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 WC 2021: भारत के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका, जानिए क्या है समीकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.