bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs NZ: शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद सिराज की शानदार गेंदबाजी, भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 12 रन से हरा दिया है। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने शतक लगाया।

Jan 18, 2023 / 11:07 pm

Siddharth Rai

India vs NewZealand 1st ODI: शुभमन गिल (208) और मोहम्मद सिराज (4/46) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया। उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के 349/8 रन के जवाब में न्यूजीलैंड टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से सिराज के अलावा, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत धीमी रहीं, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 42 रन बनाए। इस दौरान, डेवोन कॉनवे (10) को सिराज ने आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद, सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर कुछ बेहतरीन शॉट लगाए।

खतरनाक दिख रहे एलन (40) को 13वें ओवर में शार्दुल ने शाहबाज के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 70 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिए। इसके बाद, कुलदीप ने एक के बाद एक निकोल्स (18) और डेरिल मिचेल (9) को आउट कर न्यूजीलैंड को बैक फुट पर धकेल दिया। 17.4 ओवर के बाद, कीवियों ने 89 रन पर चार विकेट गंवा दिए।

इस बीच, टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने पेसरों और स्पिनरों को धर्यपूर्वक खेलते हुए टीम के लिए कुछ रन बनाए। 24.3 ओवर में शमी ने फिलिप्स (11) को बोल्ड कर 110 रनों पर ही न्यूजीलैंड टीम आधी को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद, माइकल ब्रेसवेल ने कुछ चौके लगाए। लेकिन 28.4 ओवर में सिराज ने लाथम (24) को वाशिंगटन के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को 136 रनों पर छठा झटका दिया। ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने जीत के अंतर को कम करते हुए मैच का पासा पलटने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ शॉट खेले और शतकीय साझेदारी की।

इस दौरान, शानदार बल्लेबाजी करते हुए ब्रेसवेल ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, भी उनका बल्ला खामोश नहीं रहा और चौके-छक्कों की बरसात कर दी, जिससे उन्होंने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अब भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनने लगा था, क्योंकि 42 गेंदों में जीतने के लिए मात्र 76 रनों की जरूरत थी।

वहीं, सेंटनर ने भी 38 गेंदों में अपना शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद 102 गेंदों में 162 रनों की साझेदारी को सिराज ने तोड़ा, जब उन्होंने सेंटनर (57) को आउट किया। इसी ओवर में सिराज ने हेनरी शिपले (0) को बोल्ड कर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया, जिससे 46 ओवर के बाद न्यूजीलैंड को 294 पर आठवां झटका लगा। कीवियों को जीतने के लिए 24 गेंदों में 56 रन चाहिए थे। वहीं, भारत को दो विकेट की तलाश थी। 49वें ओवर में हार्दिक की गेंद पर लॉकी फग्र्यूसन (8) चलते बने।

आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे, लेकिन शार्दुल ने सिर्फ 7 रन देकर भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने के लिए 12 रन से जीत दिलाई। न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑल आउट हो गई। ब्रेसवेल ने 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से 78 गेंदों में बेहतरीन 140 रन बनाए।

इससे पहले, शुभमन गिल ने 19 चौके और नौ छक्के की मदद से 149 गेंदों पर 208 रन बनाकर भारत को 349/8 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा (34) और सूर्यकुमार यादव (31) ने भी योगदान दिया। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से शिपले और डेरिल मिचेल ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, लॉकी फग्र्यूसन, टिकनर, मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद सिराज की शानदार गेंदबाजी, भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.