bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs ZIM 2nd T20i Playing XI: टीम इंडिया में आज होगा बड़ा बदलाव… इस धाकड़ खिलाड़ी का डेब्यू तय!

IND vs ZIM 2nd T20i Playing XI: भारत बनाम जिम्‍बाब्‍वे के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हारकर टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ गई है। ऐसे में भारतीय टीम की नजर आज दमदार वापसी पर होंगी। ऐसे में आज टीम में हर्षित राणा के रूप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

नई दिल्लीJul 07, 2024 / 02:01 pm

lokesh verma

IND vs ZIM 2nd T20i Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनते ही टीम इंडिया को जिम्‍बाब्‍वे जैसी टीम के हाथों शनिवार को शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी है। हालांकि इस टीम में वर्ल्‍ड चैंपियन टीम का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 पिछड़ गई है। टीम इंडिया की नजरें आज रविवार 7 जुलाई को हरारे में हिसाब बराबर करने पर होंगी। ऐसे में आज टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस अहम मैच से पहले जानते है भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 कैसी हो सकती है?

ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

आईपीएल में केकेआर के लिए घातक तेज गेंदबाजी करने वाली हर्षित राणा आज अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि हर्षित राणा को पहले दो मैचों के लिए स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट आज उन्‍हें आजमाना जरूर चाहेगा, क्‍योंकि वह तेज गेंदबाजी के साथ निचले क्रम पर बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं। उनके टीम में शामिल होने पर आवेश खान या फिर खलील अहमद में से किसी एक को प्‍लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। क्‍योंकि पहले मैच में खलील अहमदन ने 3 ओवर में 28 रन खर्चे थे तो वहीं आवेश खान ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं,  दूसरी ओर जिम्बाब्वे उसी विनिंग काम्‍बीनेशन के साथ उतरना चाहेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान/हर्षित राणा, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें

जिम्‍बाब्‍वे से आज हिसाब चुकता करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां देखें बिलकुल फ्री

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग-11

वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी और टेंडाई चतारा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ZIM 2nd T20i Playing XI: टीम इंडिया में आज होगा बड़ा बदलाव… इस धाकड़ खिलाड़ी का डेब्यू तय!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.