bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs WI: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, 3-0 से जीती सीरीज, टी-20 में नंबर 1 बनी टीम इंडिया

IND vs WI 3rd T20: कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से टी-20 सीरीज में शिकस्त दे दी है। इससे पहले वनडे सीरीज भी टीम इंडिया ने 3-0 से ही जीती थी।

Feb 21, 2022 / 07:30 am

Prabhat sharma

IND vs WI

India vs West Indies 3RD T20: ईडन गार्डन के मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया है। भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मुकाबले में 17 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से इस सीरीज को जीता वहीं टी-20 में भारतीय टीम नंबर 1 टीम बन गई है।वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया उनका यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया ने 66 रनों के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 7 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि, बाद में सूर्युकमार यादव और वेंकटेश अय्यर की धमाकेदार बल्लेबाजी के दमपर टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 65 और वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों पर 35 रनों की दमदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने महज 37 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया। पहले मैच में अय्यर ने 13 गेंदों पर नाबाद 24 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरे टी-20 मुकाबले में भी उन्होंने 18 गेंदों पर बहुमूल्य 33 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें

लियाम लिविंगस्टोन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI

https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
चार बदलाव के साथ उतरी थी टीम इंडिया: रोहित शर्मा तीसरे टी-20 मुकाबले में 4 बदलाव के साथ मैदान पर उतरे थे। आवेश खान को डेब्यू करने का मौका मिला वहीं विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आए। रोहित शर्मा ने इस मैच में बड़ा फैसला लेते हुए खुद की जगह ओपनिंग करने की जिम्मेदारी ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ को दी।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा बने टेस्ट टीम के नए कप्तान, विराट कोहली हुए टीम से बाहर

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs WI: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, 3-0 से जीती सीरीज, टी-20 में नंबर 1 बनी टीम इंडिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.