क्रिकेट

IND vs SA Final Live Weather Update: बारबाडोस के मौसम का फिर बदला मिजाज, आसमान में खिली धूप लेकिन तेज हवा बन सकती है रुकावत

Barbados Weather Update Live: बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। जानें यहां के पल पल का लेटेस्ट अपडेट।

नई दिल्लीJun 29, 2024 / 06:09 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs SA Weather Update: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। दोनों टीमें खिताब से एक कदम दूर खड़ी हैं और महामुकाबले में पूरी ताकत लगाने के लिए तैयार है। हालांकि मौसम इस मैच में अपना बड़ा भूमिका निभा सकता है। बारबाडोस में बदलते मौसम ने फैंस के बीच उत्सुकता बना दी है कि क्या मैच होगा भी या नहीं। चलिए हम आपको बारबाडोस के केनिंगटन ओवल के ताजा मौसम का हाल बताते हैं।

Barbados Weather Update यहां पढ़ें

बारबाडोस में चल रही तेज हवा लेकिन मौसम एक दम साफ है और मैच बिना देरी के शुरू होने की संभावना है। आसमान नीला है, धूप खिली है। हालांकि मैच के बीच में बारिश होने की संभावना है और तेज बारिश हो सकती है।
बारबाडोस में इस समय 8 बज रहे हैं और यहां आसमान में बादल जरूर हैं लेकिन बारिश नहीं आ रही है। अगले 2 घंटे में टॉस होना है और 10 बजे बारिश की संभावना 14 प्रतिशत है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि मैच बिना रुकावट के साथ शुरू हो हालांकि स्थानीय समय अनुसार 1 बजे यानी भारत में रात 11 बजे के आसपास बारिश हो सकती है और मैच रोका जा सकता है।

T20 World Cup 2024 के लिए भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल।

T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेनरिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्किया, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन और रेयान रिकेल्टन।
ये भी पढ़ें: ट्रॉफी कोई भी जीते, ये रिकॉर्ड बनना तय, आज तक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं हुआ ये कारनामा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA Final Live Weather Update: बारबाडोस के मौसम का फिर बदला मिजाज, आसमान में खिली धूप लेकिन तेज हवा बन सकती है रुकावत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.