bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs SA: जॉर्जी के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की एकतराफा जीत, सेंट जॉर्ज में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

IND vs SA 2nd ODI: अफ्रीकी की जीत के हीरो टोनी डी जॉर्जी रहे, जिन्‍होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 6 छक्‍कों की मदद से नाबाद 119 रनों की पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

Dec 20, 2023 / 08:34 am

lokesh verma

IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफ्रीकी टीम ने दमदार वापसी की है। गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को 8 विकेट से हराया है। अफ्रीकी की जीत के हीरो टोनी डी जॉर्जी रहे, जिन्‍होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 6 छक्‍कों की मदद से नाबाद 119 रनों की पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा।


भारतीय टीम इंडिया पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 211 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 42.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफ्रीका के लिए टोनी ने शतक लगाया तो रीजा हेंड्रिक्स ने 52 रनों की पारी खेली। पहले विकेट के लिए टॉनी और हेंड्रिक्स के बीच 130 रनों की पार्टनरशिप हुई।

सेंट जॉर्ज पार्क में बने ये रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट जॉर्ज पार्क में उच्चतम स्कोर

121* – जैक्स कैलिस बनाम वेस्टइंडीज़, 2008

119* – टोनी डी ज़ोरज़ी बनाम भारत, 2023*

115* – मार्क वॉ बनाम एसए, 1997

105 – ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, 2005

सेंट जॉर्ज पार्क में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

130* – टी डे ज़ोरज़ी और आर हेंड्रिक्स बनाम भारत, 2023*
129 – एम क्लार्क और बी हैडिन बनाम एसए, 2009

121 – के ओटीनो और आर शाह बनाम आईएनडी, 2001

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत के मैच में 2013 से सलामी बल्लेबाज के वनडे शतक

6 – क्विंटन डी कॉक
1 – हाशिम अमला

1 – टोनी डी ज़ोरज़ी*

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA: जॉर्जी के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की एकतराफा जीत, सेंट जॉर्ज में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.